20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: वाह! कल से बारिश, 31 मई तक चलेगी यूपी में जम कर आंधी और बारिश

UP Weather: यूपी में कल से ही मौसम बदलने वाला है। भारी आंधी के साथ तेज बारिश की भविष्यवाणी हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather

UP Weather: यूपी में कल से ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिक ने ये दावा किया है कि कल शाम से ही यूपी के लगभग सभी जिलों में मौसम बदल जाएगा। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले तीन दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। बीते बुधवार की बात करें तो लखनऊ, कानपुर समेत 26 जिले ऐसे थे जहां मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई।

इन जिलों में दिखेगा सबसे असर
मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, एटा, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 25 डिग्री रहेगा। वहीं गाजियाबाद में अधिकतम 33 और न्यूनतम 24 डिग्री तक पहुंचेगा। इन जिलों के लिए मौसम वैज्ञानिक ने ये भी कहा कि तीज मेघगर्जन के साथ हवाएं भी चलेगी।