22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपीपीएससी: आयोग ने आवेदन की बढ़ाई तारीख, एपीएस और सीधी भर्ती के लिए मिला मौका

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर से एपीएस भर्ती और सीधी भर्ती आवेदन के लिए तारीख बढ़ा दी है। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए मौका मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
uppsc_prayagraj.jpg

प्रयागराज। अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती और सीधी भर्ती 2023 के आवेदन के लिए एक बार फिर अभ्यर्थियों को मौका मिला है। इसके लिए अंतिम तारीख 16 नवंबर तय की गई है। सर्वर खराब होने के कारण कई अभ्यर्थियों का आवेदन नहीं हो पा रहा था। ऐसे में आयोग ने उनकी समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

328 पदों के लिए होनी है भर्ती
लोक सेवा आयोग द्वारा रिक्त चल रहे 328 पदों के लिए भर्ती होनी है। एपीएस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तीसरी बार और सीधी भर्ती के लिए दूसरी बार बढ़ाई गई है। आयोग ने 19 सितंबर 2023 को एपीएस के 328 पदों की खातिर विज्ञापन जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि और ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख 19 अक्तूबर निर्धारित थी। इसी तरह सीधी भर्ती के लिए 84 पदों पर 26 सितंबर को विज्ञापन जारी किया गया था। इसके आवेदन की अंतिम तारीख 26 अक्तूबर तय थी।

तारीख में कई बार किया गया संशोधन
आयोग ने एपीएस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सबसे पहले 26 अक्तूबर, दूसरी बार दो नवंबर और अब 16 नवंबर तक बढ़ा दी है। इसी तरह सीधी भर्ती के लिए इससे पहले दो नवंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई थी और अब इसे भी 16 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। अभ्यर्थी आवेदन के साथ ही 16 नवंबर तक ऑनलाइन शुल्क भी बैंक में जमा कर सकेंगे।