22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपीपीएससी: समीक्षा अ​धिकारी और सहायक समीक्षा अ​धिकारी भर्ती परीक्षा के लिए तारीख घो​​षित, जाने क्या है तैयारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 411 पदों के लिए 10,69,725 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
uppsc.jpg

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आरओ और एआरओ भर्ती की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा-2023 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 3.30 बजे तक होगी। इस बार ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

नौ अक्टूबर को जारी किया गया था विज्ञापन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नौ अक्टूबर 2023 को आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसकी आखिरी तारीख नौ नवंबर थी। ज्यादा आवेदन होने और सर्वर की खराबी के कारण समय बढ़ा दिया गया। बाद में आयोग ने 24 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए। इस परीक्षा के लिए 1069725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। एआरओ के पद पर प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं टाइप टेस्ट और आरओ के पद पर प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन होगा। प्रारंभिक परीक्षा में ऋणात्मक प्रणाली होगी

प्रारंभिक परीक्षा में इस तरह से पूछे जाएंगे सवाल
यूपीपीएससी की ओर से होने वाली परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसमें दो प्रश्नपत्र होंगे। दोनों ही प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होंगे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का 140 प्रश्न होगा। दूसरा पेपर सामान्य हिंदी का होगा। सामान्य हिंदी के पेपर में विलोम, वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि आदि से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। आयोग ने नकल विहीन परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग