
यूपीपीएससी ने पीसीएस-2022 मुख्य परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, 27 सितंबर से 384 पदों पर होगी भर्ती
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2022 की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दियाहै। 27 सितंबर से 384 पदों पर शुरू होने जा रही है । यह मुख्य परीक्षा पांच दिनों में पूरी की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और 31अगस्त तक समाप्त कर दी जाएगी।
यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र
यूपीपीएससी ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए यह भी जानकारी दी है कि कहां-कहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपी पीसीएस- 2022 मुख्य परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ एवं गाजियाबाद के विभिन्न केंद्रों में दो पालियों में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।
27 सितंबर को है पहली पाली
जानकारी दी गई है कि 27 सितंबर को पहली पाली में सामान्य हिंदी एवं दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा होगी। इसके बाद 28 सितंबर को सामान्य अध्ययन प्रथम एवं द्वितीय प्रश्नपत्र और 29 सितंबर को सामान्य अध्ययन तृतीय एवं चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा क्रमश: पहली एवं दूसरी पाली में होगी।
जाने क्या बोले आयोग के सचिव
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश द्वारा जानकारी दी गई है कि आखिरी दिन एक अक्तूबर को पहली पाली में ऐच्छिक विषय प्रथम एवं दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। इससे पहले आयोग ने 27 जुलाई को पीसीएस के 384 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था, इस परीक्षा में 5964 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।
Published on:
24 Aug 2022 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
