UPSC Result: सैकड़ों बच्चों को कलेक्टर बना चुके हैं ओझा सर, बिहार वाले आनंद की तरह फिल्मी है इनकी भी कहानी
इलाहाबादPublished: May 25, 2023 06:21:19 pm
Avadh Ojha Sir: आइए जानते हैं एक ऐसे टीचर की कहानी जिनके पढ़ाए हजारों बच्चे UPSC की परीक्षा को पास कर चुके हैं। हम बात कर रहे हैं इतिहास के टीचर अवध ओझा सर की। अवध ओझा बच्चों के बीच ओझा सर के नाम से फेमस हैं।


Avadh Ojha Sir
Avadh Ojha Sir: हर साल UPSC सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे आते हैं और इसके साथ ही सामने आते है संघर्ष, लगन और प्रतिभा के नए किस्से। हर साल इस परीक्षा को टॉप करने वाले लोग और उनकी कहानियां सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा बन जाती हैं।