24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में चलने लगेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किस रुट पर मिलेगी सुविधा

यह हाईस्पीड ट्रेन की प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, आगरा फोर्ट, वीरांगना लक्ष्मीबाई और ग्वालियर स्टेशन पर वंदे भारत के रखरखाव के लिए ढांचागत सुविधाएं विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आगमी वर्ष 2023 तक प्रयागराज से लखनऊ के लिए वंदे भारत का लाभ यात्रियों को मिलने लगेगी।

2 min read
Google source verification
महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में चलने लगेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किस रुट पर मिलेगी सुविधा

महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में चलने लगेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किस रुट पर मिलेगी सुविधा

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जनपद में कुंभ की तैयारी को लेकर सभी विभाग जुट गए हैं। हर कोई सुविधाओं को ध्यान में रखकर खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिले इसके लिए 2024 से पहले कई रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रही है। अब देश में निर्मित सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के संचालन का रास्ता साफ हो गया है।

2023 तक मिलने लगेगी यात्रियों को सुविधा

यह हाईस्पीड ट्रेन की प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, आगरा फोर्ट, वीरांगना लक्ष्मीबाई और ग्वालियर स्टेशन पर वंदे भारत के रखरखाव के लिए ढांचागत सुविधाएं विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आगमी वर्ष 2023 तक प्रयागराज से लखनऊ के लिए वंदे भारत का लाभ यात्रियों को मिलने लगेगी।

देश में 75 वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन की होगी शुरुआत

रेलवे ने जानकारी दी है कि आगमी वर्ष 15 अगस्त 2023 तक पूरे देश में 75 वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी। इसके संचालन के पूर्व रेलवे बोर्ड द्वारा पिछले दिनों उत्तर मध्य रेलवे समेत 16 जोनल रेलवे के 58 स्टेशनाें के नाम की सूची जारी की गई है, जहां वंदे भारत के रखरखाव से जुड़ी सुविधाएं विकसित की जानी है। विभाग इस ट्रेन की शुरुआत करने के लिए पूरी तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में एक और छात्रा हुई दरिंदगी की शिकार, युवक की तलाश में मुंबई गई पुलिस, थानेदार निलंबित

प्रयागराज से लखनऊ रूट पर होगी शुरुआत

आगामी वर्ष 2023 में प्रयागराज से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो सकता है। जानकारी देते हुए सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा का कहना है कि अभी जोन के पांच स्टेशनों पर वंदे भारत रेक के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की तैयारी करने का निर्देश बोर्ड ने दिया है। उस दिशा में काम शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा प्रमुख टर्मिनलों पर रखरखाव के लिए पहले से ही पिट लाइनें हैं, हालांकि वंदे भारत नए भारत की नई ट्रेन है।