scriptVigilance raid in Prayagraj Express two TTEs arrested | प्रयागराज एक्सप्रेस में विजिलेंस का छापा, 11 बोतलें शराब, 1.28 लाख कैश सहित दो टीटीई गिरफ्तार | Patrika News

प्रयागराज एक्सप्रेस में विजिलेंस का छापा, 11 बोतलें शराब, 1.28 लाख कैश सहित दो टीटीई गिरफ्तार

locationप्रयागराजPublished: Sep 13, 2023 10:50:18 pm

Submitted by:

Aniket Gupta

Prayagraj News: रेलवे की विजिलेंस टीम ने राजधानी दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस में छापामारी कर शराब और रुपए बरामद किए हैं।

prayagraj_express.jpg
प्रयागराज एक्सप्रेस में विजिलेंस का छापा
Prayagraj News: रेलवे की विजिलेंस टीम ने राजधानी दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस में छापामारी कर शराब और रुपए बरामद किए हैं। रेलवे विजिलेंस टीम प्रयागराज एक्सप्रेस में रात से ही सवार होकर जांच पड़ताल में जुटी थी, लेकिन आज यानी बुधवार सुबह प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचते ही विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने ट्रेन से 11 बोतल शराब, साथ ही 1.28 लाख रुपए के साथ दो टीटीई को गिरफ्तार किया। बता दें कि बरामद रुपए, शराब की बोतलों के साथ विजिलेंस टीम दोनों टीटीई को अपने साथ ले गई। फ़िलहाल, दोनों टीटीई से पूछताछ की जा रही है। वहीँ, मामले में विजिलेंस टीम ने कई और टीटीई के बयान दर्ज किए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.