31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ कि दरोगा की वर्दी पहनी, फिर बम लेकर घूमता रहा सख्स, गिरफ्तार होने के बाद हुआ खुलासा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी जीशान जाकिर है जो चकिया का रहने वाला है। पिछले साल वह घूरपुर क्षेत्र में फर्जी दरोगा बनकर ट्रकों से वसूली करते गिरफ्तार किया गया था। राजरूपपुर में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का भी मामला दर्ज है। यह मामला उस पर एक फर्नीचर व्यवसायी ने दर्ज कराया था।

less than 1 minute read
Google source verification
ऐसा क्या हुआ कि दरोगा की वर्दी पहनी, फिर बम लेकर घूमता रहा सख्स, गिरफ्तार होने के बाद हुआ खुलासा

ऐसा क्या हुआ कि दरोगा की वर्दी पहनी, फिर बम लेकर घूमता रहा सख्स, गिरफ्तार होने के बाद हुआ खुलासा

प्रयागराज: पुलिस दरोगा की वर्दी पहनकर एक सख्स बम लेकर घूमता रहा। जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो फर्जी दरोगा बनने का कारण सामने आया। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। धूमनगंज पुलिस ने बम लेकर घूम रहे फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया और जानकारी लेते हुए कहा कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था तभी उसे पकड़ लिया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसको जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी जीशान जाकिर है जो चकिया का रहने वाला है। पिछले साल वह घूरपुर क्षेत्र में फर्जी दरोगा बनकर ट्रकों से वसूली करते गिरफ्तार किया गया था। राजरूपपुर में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का भी मामला दर्ज है। यह मामला उस पर एक फर्नीचर व्यवसायी ने दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में तैनात दो सीओ की होगी जांच, जानिए बड़ी वजह

आरोप लगाया था कि उसने उसके घर पर चढ़कर फायरिंग की और रंगदारी मांगी। धूमनगंज पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी तभी आरोपी को रोका गया और तलाशी में उसके पास से कुल 14 बम बरामद हुए। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ कुल सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने RO/ARO भर्ती में नियुक्त पत्र जारी करने पर लगाई रोक, जानिए वजह

यह आदेश न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने राबिन सिंह व 38 अन्य की याचिका सहित एक दर्जन याचिकाओं की सुनवाई करते हुए दिया है। याचिकाकर्ता की आपत्ति भर्ती परीक्षा के द्वितीय भाग कंप्यूटर आधारित टाइप टेस्ट में दिये गये अंकों व स्पीड को लेकर है।