UP Weather: यूपी का मौसम कल से ही बदल जाएगा। यूपी के 18 जिलों में बारिश के साथ आंधी भी देखी जाएगी।
UP Weather: यूपी के बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने ये अनुमान जताया है कि कल यानी 2 मई को मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। यूपी के लगभग 18 जिलों में ये बदलाव होगा। जहां पर सुबह से ही मौसम ठंडा रहेगा और शाम होते-होते हल्की बारिश के साथ पूरी यूपी का मिजाज बदल जायेगा। यूपी में बीते कई दिनों से ये देखा जा रहा था कि काफी भीषण गर्मी पड़ रही थी।
70 किमी के रफ़्तार से चलेगी आंधी
लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। उन्होंने ये भी बताया कि जो जिले ज्यादा प्रभावित होंगे उनमें वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्घार्थ नगर, बलिया, सोनभद्र आएंगे। कल आंधीयों की रफ़्तार 70 किमी रहेगी।