UP Weather: कल से यूपी के 18 जिलों में घमासान बारिश, तेज आंधी के साथ गिरेंगे ओले

UP Weather: यूपी का मौसम कल से ही बदल जाएगा। यूपी के 18 जिलों में बारिश के साथ आंधी भी देखी जाएगी।

प्रयागराज

Updated: June 01, 2023 05:44:22 pm

UP Weather: यूपी के बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने ये अनुमान जताया है कि कल यानी 2 मई को मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। यूपी के लगभग 18 जिलों में ये बदलाव होगा। जहां पर सुबह से ही मौसम ठंडा रहेगा और शाम होते-होते हल्की बारिश के साथ पूरी यूपी का मिजाज बदल जायेगा। यूपी में बीते कई दिनों से ये देखा जा रहा था कि काफी भीषण गर्मी पड़ रही थी।
70 किमी के रफ़्तार से चलेगी आंधी
लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। उन्होंने ये भी बताया कि जो जिले ज्यादा प्रभावित होंगे उनमें वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्घार्थ नगर, बलिया, सोनभद्र आएंगे। कल आंधीयों की रफ़्तार 70 किमी रहेगी।
होम /प्रयागराज

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Parliament Membership Cancelled : पूर्व प्रधानमंत्री के पोते की संसद सदस्यता रदद, जानिए क्या है कारणAditya-L1 मिशन का काउंटडाउन शुरू, ISRO चीफ एस सोमनाथ बोले- अब अक्टूबर में गगनयान की बारीRSS चीफ मोहन भागवत बोले- 'भारत एक हिंदू राष्ट्र, चाहे ...''वन नेशन-वन इलेक्शन' क्या है और पीएम नरेंद्र मोदी इसे देश में क्यों लागू करना चाहते हैं?'INDIA गठबंधन' ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई, सीट बंटवारे पर 30 सितंबर तक फैसला, कोई संयोजक नहींIndian Navy को मिला INS महेंद्रगिरी युद्धपोत, चीन से पाकिस्तान तक खौफ की लहरडबल मर्डर केस में RJD के पूर्व सांसद दोषी करार, प्रभुनाथ सिंह को SC ने दी उम्रकैद की सजाVinay Murder Case: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के दोस्त की हत्या का खुलासा, मंत्री ‌के बेटे ने नहीं ब‌ल्कि, इसने मारी गोली
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.