UP Weather News: उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। गुरुवार को यूपी के कुछ जिलों में बौछारें तो कहीं तेज बारिश हुई है। अब मौसम विभाग ने तेज गरज-चमक के साथ बारिश का नया अलर्ट जारी किया है।
UP Weather News: उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। गुरुवार को यूपी के कुछ जिलों में बौछारें तो कहीं तेज बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब मौसम विभाग ने 26 मई को गरज-चमक के साथ तेज बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। हालांकि यूपी में पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से ही सक्रिय हो गया है। इसका बड़ा असर गुरुवार को देखने को मिला। गुुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक 26 मई को यूपी में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान तेज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है।
26 मई को तेज आंधी के साथ होगी ओलावृष्टि
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 26 मई को लगभग उत्तर प्रदेश के सभी स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आंधी तूफान चलने की भी आशंका हैं। इसके अलावा 25 मई को कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। जबकि कुछ जिलों में तेज आंधी से लोगों के टीनशेड तक उड़ गए। मौसम विभाग ने 26 मई को आसमानी बिजली गिरने की संभावना जताई है।
तापमान में हो सकती है गिरावट
पिछले एक महीने से भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को मौसम में हुए इस बदलाव से गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश की मानें तो एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
लोगों को घरों में रहने की सलाह
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश बताया कि यूपी के मौसम में हो रहे इस बड़े बदलाव को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां दरवाजा बंद रखने और यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही इस दौरान पेड़ों के नीचे या टीन शेड या किसी भी लोहे के नीचे खड़े न होने की भी सलाह दी गई है।
जल स्त्रोतों और निकायों से तुरंत बाहर निकलने के लिए भी कहा गया है। जारी चेतावनी में यह भी कहा गया है कि पशुओं को पेड़ के नीचे न बांधें। ओलावृष्टि के वक्त सुरक्षित स्थान पर रहें। किसानों के लिए भी मौसम विभाग ने सलाह दी है कि कृषि मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज को भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दें। बागवानी और सब्जी की फसलों में को भी बचाएं।
इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट
सीतापुर, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, इटावा, फ़र्रूख़ाबाद, जौनपुर, झाँसी, कासगंज, कौशाम्बी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, रामपुर, संत रविदास नगर, शाहजहाँपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्ज़ापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, पीलीभीत, प्रतापगढ, गाजियाबाद, गोंडा, देवरिया, एटा, बलिया, बलरामपुर, बुलंदशहर, चंदौली, गोरखपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, फ़िरोजाबाद, अम्बेडकर नगर, अमेठी, बिजनौर, बदायूँ, हाथरस, जालौन, सम्भल, संत कबीरनगर, महोबा, महाराजगंज, हापुड़, हरदोई, अमरोहा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजीपुर, बागपत, बहराइच, कुशीनगर, बाँदा, बाराबंकी, शामली, श्रावस्ती, प्रयागराज, सहारनपुर, मऊ, कन्नौज, रामपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।