22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: 7 दिन यूपी के 38 जिलों में झूमके बरसेंगे बादल, IMD ने मानसून को लेकर दी ये बड़ी जानकारी

Weather News: उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर शुरू हो गया है। इसके तहत मंगलवार से आगरा, कानपुर, मथुरा, बरेली और लखनऊ झमाझम बारिश शुरू हो गई। अब मौसम विभाग ने यूपी के 38 जिलों के लिए 7 दिन का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather pleasant heavy rains & monsoon alert 38 districts in UP

Weather News: उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर शुरू हो गया है। इसके तहत मंगलवार से आगरा, कानपुर, मथुरा, बरेली और लखनऊ झमाझम बारिश शुरू हो गई। अब मौसम विभाग ने यूपी के 38 जिलों के लिए 7 दिन का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को इसको देखते हुए मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के 14 जिलों में जोरदार बारिश साथ बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले सात दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना बताई है।

यूपी में मंगलवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले 7 दिन तक मौसम बदलाव जारी रहेगा। इसके पहले सोमवार को तेज आंधी से बिजनौर में कई दुकानों के टीनशेड उड़ गए। बिजली के खंभे और दर्जनों पेड़ उखड़ गए। इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में चक्रवात बिपरजॉय के असर से तेज आंधी और बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें: अगले 5 घंटों में बदल जाएगा यूपी के 51 जिलों का मौसम, झमाझम बारिश के साथ चलेंगी तूफानी हवाएं

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से अगले 7 दिनों तक यूपी के जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, बांदा, महोबा, चित्रकूट, जौनपुर, भदोही, मिर्ज़ापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलिया, सोनभद्र, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, औरेया, अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज में झमाझम बारिश का अनुमान है। इसके अलावा अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।