
Weather in UP: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे से 5 दिनों तक यूपी में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश में तल्ख धूप के कारण पड़ रही भीषण गर्मी से अब निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक यानी 21 से 25 मई तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई है।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि चक्रवाती तूफान मोचा का असर बना हुआ है, इसके अलावा फिर से बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है। इसके चलते 21 से 25 मई तक उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रदेश के 51 से ज्यादा जिलों में प्री-मानसून बारिश हो सकती है। मो. दानिश ने कहा कि केरल में मानसून 4 दिन लेट पहुंचने का असर यूपी में भी दिखेगा। यूपी में मानसून 8 जून तक एंट्री कर सकता है। जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश के दिन कम हो गए हैं। मानसून में सामान्य बारिश के आसार हैं।
इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट
बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।
Updated on:
21 May 2023 09:20 pm
Published on:
21 May 2023 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
