23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Alert: जनवरी में नया सिस्टम एक्टिव होने से बदलेगा मौसम, बारिश से होगी नए साल की शुरुआत, घने कोहरे और गलन का अलर्ट

IMD Weather Alert: नए साल पर मौसम में बदलाव दिखने के आसार है। इस दिन प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे गलन और सर्द बढ़ जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
IMD Weather Prediction

26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में शीतलहर के साथ घना कोहरा देखने को मिलेगा।

IMD Weather Alert: यूपी में पूरब से पश्चिम तक के जिलों में भीषण सर्दी, गलन और शीतलहर पड़ रही है। कड़ाके की ठंड होने से लोग कांप रहे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। इतना ही नहीं लोग खुले में बिल्कुल नहीं रहना चाहते हैं। घरों और दफ्तरों में भी ठंड की वजह से कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस बीच मौसम विज्ञानियों ने नए साल के पहले दिन से मौसम में बदलाव की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक इन दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। ऐसी ही स्थिति 2 जनवरी तक बने रहने की संभावना है। बारिश होने की वजह से तापमान गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री ने बसपा और सपा के पार्षदों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, पुलिस देखती रही, वीडियो आया सामने

मौसम विभाग ने शनिवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है। दिल्ली, दक्षिण राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी पारा 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ठंडा रहेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लेकर जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक के शहरों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा।

घना कोहरा छाए रहेगा
मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 31 दिसंबर की सुबह उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और बिहार के कई स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: शीतलहर और गलन के बीच होगी रिमझिम- रिमझिम बारिश, बढ़ेगी ठंड, जानें अपने शहर का हाल