UP Weather: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन का भयंकर अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया कि अगले 3 दिन तक कहीं भारी से अतिभारी बारिश तो कहीं बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। आइए बताते हैं किन जिलों में क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।
UP Weather: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन का भयंकर अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया कि अगले 3 दिन तक कहीं भारी से अतिभारी बारिश तो कहीं बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है। साथ ही बादल गरजने और आकाशीय बिजली चमकने के दौरान सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए हैं। आइए बताते हैं मौसम विभाग ने तारीखवार किन जिलों में ज्यादा सतर्क रहने को कहा है।
23 जुलाई - अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्घनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली और आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा है।
24 जुलाई - अमरोहा, बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्घनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली और इसके आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की पूरी संभावना है।
25 जुलाई - अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्घनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीर नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्घार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती और इसके आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग ने की ये अपील
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए अलर्ट में मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें। खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें। आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें। खुले वाहनों में यात्रा न करें। कार की खिड़कियां और छतें बंद कर यात्रा करें। बिजली चमकने या बादलों की गड़गड़ाहट होने पर यथाशीघ्र सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें।
पेडों और धातु की छतों के नीचें कतई न रुकें। सुरक्षित स्थान न मिलने की स्थिति पर खुले में उकड़ू होकर पंजों पर बैठें, ताकि आपका धरती से संपर्क न्यूनतम हो। बिजली के खंभों से दूर रहें। जलस्त्रोतों से तुरंत बाहर निकल जाएं। खुले आकाश के नीचे चल रहे सभी कार्य बंद करें। कंक्रीट की फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें। बिजली के सभी उपकरणों को प्लग से अलग कर दें।