
माघ मेले की सफलता के लिए गंगा पूजन कर मांगा आशीर्वाद , संतो संग अधिकारियों ने की त्रिवेणी आराधना
प्रयागराज।संगम के तट पर आगामी माघ मेले को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने की कामना के साथ संतो सहित मेला व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुरोहित ब्राह्मणों ने अधिकारियों को गंगा पूजन कराया। माँ गंगा यमुना सरस्वती की अविरल धारा में दुग्धाभिषेक कर मेले को सफल करने का सभी ने आशीर्वाद मांगा ।
त्रिवेणी की आराधना
गौरतलब है कि मेला प्रशासन की ओर से माघ मेले के प्रारंभ में मां गंगा की पूजा अर्चना करके मेले को सकुशल संपन्न कराने की कामना के साथ पूजन करता है। बीते कुंभ में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने गंगा पूजन कर मेले की औपचारिक शुरुआत की थी। संगम तट पर त्रिवेणी के पूजन में डीआईजी,केपी सिंह डीएम, एसपी, जिला जज व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी और मेले से संबंधित विभागों के अधिकारी पूजा में सम्मिलित हुए।
अयोध्या फैसलें के बाद सुरक्षा होगी चौकस
बता दें कि आगामी माघ मेले की तैयारियां बीते कुंभ की तरह की जा रही है। मेले को अब तक के सबसे बड़े भू भाग में बसाया जा रहा है। मेले की तैयारियों पर सीधे सीएम योगी की नजर है।अयोध्या फैसलें के बाद सनातन परंपरा के सबसे बड़े आस्था के केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ी चुनौती की तरह है।माघ मेले में सुरक्षा के इंतजाम के साथ ही स्वच्छ मेला असुरक्षित मेला के धेय के साथ मेला प्रशासन में जुटा है। माघ मेले 2000 बीघे में बसाने की योजना मेला प्रशासन ने तैयार की है। आगामी मेला क्षेत्र चौकस सुरक्षा की निगरानी में होगा।
सब कुछ होगा निगरानी में
दो हजार बीघे के मेले में निगरानी के लिए 182 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे । ताकि आस्था के इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच किसी भी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति ना आ सके। सभी कैमरे को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा।माघ मेले में पुलिस लाइन के बगल ही इसका कंट्रोल रूम स्थापित किया जाना है।जहां से सभी सीसीटीवी कैमरे पर नजर नजर रखी जाएगी। माघ मेले के दौरान संगम नोज, हनुमान मंदिर ,अक्षय वट, किलाघाट काली सड़क, लाल सड़क और त्रिवेणी मार्ग के अलावा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले में आने-जाने वाले हर मार्गों पर कैमरा लगेगा। पुलिस अधिकारियों की माने तो कैमरों की कनेक्टिविटी शहर के बस स्टैंड एरेलवे स्टेशन और पार्किंग स्थलों की निगरानी की जाएगी।
आज से औपचारिक शुरुवात
मेला अधिकारी रजनीश मिश्रा ने बताया की गंगा पूजन कर माँ से मेले को सकुशल संपन्न कराने का आशीर्वाद मांगा ।मेला क्षेत्र में हर आने वाले श्रधालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए हम प्रतिबद्ध है।कुंभ की दिव्यता दुनिया भर में जगमगाई थी।उसे कम नही होने देने का प्रयास है।मेला क्षेत्र में जल्द ही काम दिखने लगेगा।आज से मेला प्रशसन के कामों की औपचारिक शुरुवात हो गई है।
Published on:
01 Dec 2019 09:14 pm

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
