12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार बनते ही यूपी के इस जिले में गरजा योगी का बुलडोजर, घंटों में अवैध निर्माण ध्वस्थ

प्रयागराज में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार तीन घंटे तक चली। शहर में और भी कई अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार की जा रही है। सोमवार को भी पीडीए की ओर से झलवा में ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। सुलेमसराय से लेकर धूमनगंज के बीच लगभग एक किलो मीटर की दूरी में 104 अवैध निर्माण कर लिए थे। प्रयागराज में विधानसभा का मतदान होने के बाद पांच मार्च के आसपास पीडीए इसमें से 72 अवैध निर्माण ढहा दिए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
सरकार बनते ही यूपी के इस जिले में गरजा योगी का बुलडोजर, घंटों में अवैध निर्माण ध्वस्थ

सरकार बनते ही यूपी के इस जिले में गरजा योगी का बुलडोजर, घंटों में अवैध निर्माण ध्वस्थ

प्रयागराज: यूपी में सरकार बनते ही फिर से अब बुलडोजर का कहर जारी है। रविवार को पीडीए ने सुलेमसराय और धूमनगंज के बीच एक दर्जन से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध किया लेकिन बस बुलडोजर ने कुछ घण्टों में काम कर दिया। प्रयागराज में बुलडोजर का कहर जमकर बरसा।

घंटों चली कार्रवाई

प्रयागराज में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार तीन घंटे तक चली। शहर में और भी कई अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार की जा रही है। सोमवार को भी पीडीए की ओर से झलवा में ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। सुलेमसराय से लेकर धूमनगंज के बीच लगभग एक किलो मीटर की दूरी में 104 अवैध निर्माण कर लिए थे। प्रयागराज में विधानसभा का मतदान होने के बाद पांच मार्च के आसपास पीडीए इसमें से 72 अवैध निर्माण ढहा दिए थे। उसके बाद 15 मार्च को भी दो दर्जन से अधिक अवैध निर्माण ढहाया गय। जोनल अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण ढहाने के दौरान दर्जनों लोगों ने बवाल करने का प्रयास भी किया। पुलिस मौजूदगी से विवाद नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें: जानिए हजारों साल पुराने प्रयागराज के समुद्र कूप का रहस्य

पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया है। उन सभी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में सुलमेसराया और धूमनगंज के बीच अवैध निर्माण तोड़ा गया। अवैध निर्माण पर कार्रवाई के दौरान लोग विरोध करते हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।