12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलुरु से इलाज कराकर प्रयागराज लौट रहे यात्री की फ्लाइट में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत

Prayagraj News : प्रयागराज निवासी 46 साल के शिक्षामित्र मिथिलेश कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु ले गए थे। जहां कुछ सुधार होने के बाद उन्हें वापस प्रयागराज लाया जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
young man health deteriorated in Bangalore to Prayagraj flight

Prayagraj News : प्रयागराज निवासी 46 साल के शिक्षामित्र मिथिलेश कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु ले गए थे। जहां कुछ सुधार होने के बाद उन्हें बेंगलुरु से प्रयागराज आ रही इंडिगो की फ्लाइट से वापस लाया जा रहा था। इसी दौरान फ्लाइट में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

हालांकि प्रयागराज में फ्लाइट लैंड करते ही उन्हें भगवतपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : नकल करने पर इस बार परीक्षार्थी के साथ महाविद्यालय भी नपेंगे, जानें तैयारी

प्रयागराज के बिसौना निवासी 46 साल के मिथिलेश कुमार जायसवाल शिक्षामित्र थे। वह बीमार चल रहे थे। मिथिलेश के भाई निर्देश जायसवाल ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु ले गए थे। इंडिगो के मैनेजर चंद्रकात ने बताया कि शनिवार को मिथिलेश और उनके भाई निर्देश की प्रयागराज की फ्लाइट थी। सुबह साढ़े आठ बजे बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट ने उड़ान भरी।

यह भी पढ़ें : बलिया में फरार गैंगस्टर की पत्नी ने दिखाया जलवा, आचार संहिता की उड़ाईं धज्जियां

रास्ते में मिथिलेश के बीमार होने की सूचना मिली। फ्लाइट लैंड करने से पहले ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस को अलर्ट कर दिया गया। पूर्वाह्न करीब 1041 बजे फ्लाइट ने लैंड किया। मिथिलेश को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया और कुछ देर बाद मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : कानपुर के शुक्ल तालाब परिसर में क्षतिग्रस्त मिली हनुमान जी की मूर्ति, आखिर किसने की शरारत?