
भीषण गर्मी का सितम झेल रहे लोग अब मानसून की ओर टकटकी लगाकर बैठे हुए हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 17 या 18 जून को प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है।
17-18 जून को मानसून दे सकता है दस्तक
अमूमन हर वर्ष मानसून का आगमन 15 से 20 जून के बीच होता है। ऐसे में यही संभावना है कि इस तिथि के बीच किसी भी दिन मानसून अपनी दस्तक दे सकता है। हालांकि अभी तापमापी का पारा और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जिससे लोगों को बचने की सलाह भी दी गई है।
फिलहाल गर्मी से निजात नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को अभी गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही दर्ज किया जा रहा है। सूबे के कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। ऐसे में 14-15 जून तक गर्मी का प्रकोप बना रहेगा।
पूर्वी यूपी के ऊपर कुछ ऐसे कारक तैयार हो रहे हैं जो लखनऊ ही नहीं पूरे प्रदेश का मौसम बदल देंगे। मानसून के आने तक लोगों कमोबेश तपिश के हालात बने रहेंगे।
डॉक्टर ने दी लू से बचने की सलाह
चिकित्सकों ने दी लू से बचने की सलाह प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है। सुबह से ही लू के थपेड़े चलने लगते हैं जिससे लोग घरों में कैद होने को विवश हैं। ऐसे में चिकित्सकों ने भी लोगों को भीषण गर्मी व लू से बचने की सलाह दी है।
चिकित्सकों का कहना है कि जरूरी काम होने पर लोग घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय चेहरे को कपड़े से ढंककर रखें। पूरी तरह एहतियात बरतें जिससे लू के थपेड़े आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकें।
Published on:
07 Jun 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
