अकबरपुर. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को अकबरपुर थाना अंतर्गत बीणक गांव में अवैध रूप से अफीम की खेती पर कार्रवाई की गई।
थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम का गठन कर बीणक गांव के किसान बहादर के गेहूं के खेत पर पहुंची। जहां अवैध अफीम के हरे पौधे डोडा की बुवाई कर रखी थी। जिस पर पुलिस ने पटवारी को बुलाकर कार्रवाई करते हुए 104 किलो 800 ग्राम हरे पौधे अफीम डोडा जब्त किया। जिनकी बाजार कीमत लाखों रुपए में है। जिस पर पुलिस थाना अकबरपुर ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया तथा आरोपी की तलाशी जारी है। पुलिस टीम में प्रकाशचंद्र, सियाराम इंद्राज, रमेश, राकेश, जोगेंद्र, जगमाल, मालाराम, हरिराम, रामावतार आदि मौजूद रहे।