25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर परिषद में सम्मिलित होंगी 12 ग्राम पंचायत, ग्रामीण क्षेत्र में मिलेंगी सुविधाएं

कवायद: बिजली, पानी, सडक़, सफाई व रोडलाइट जैसी मूलभूत सेवाएं होंगी उपलब्ध

2 min read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Jun 13, 2024

बैठक में बहस के दौरान शांत करते हुए विधायक।

बहरोड़. कस्बे में नगर परिषद सभागार में गुरुवार को सभापति सीताराम यादव की अध्यक्षता व विधायक डॉ. जसवंत यादव की मौजूदगी में बोर्ड बैठक हुई। जहां पर नगर पालिका से नगर परिषद गठन उपरांत सीमा विस्तार पर चर्चा की गई। नगरपरिषद में क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इससे इन गांवों के लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी। बैठक में नगर परिषद आयुक्त ने कहा कि नगर परिषद के गठन के लिए 12 ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया गया है। इसमें पार्षद अपनी राय दे सकते हैं। वही विधायक ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा गांवों को जोड़ा है फिर भी कोई गांव जुड़वाना चाहता है तो उसके बारे में नगर परिषद आयुक्त को बता सकता है।
पार्षदों ने उठाई सफाई सहित अन्य मांग
बैठक में नगर परिषद उप सभापति विक्रम ङ्क्षसह यादव, पार्षद नवीन जांगिड़, पुखराज गुप्ता, आरती शर्मा ने लाइट, सफाई व्यवस्था को लेकर आवा•ा उठाई। वही पार्षद आरती शर्मा ने सभी वार्डों में समान विकास कार्य, पार्कों की हालत में सुधार व सफाई कर्मियों को वेतन देने की बात कही। अन्य पार्षदो ने भी सफाई व्यवस्था को सुधारने व वेतन नहीं देने को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही सभापति पर मनमानी करने का आरोप लगाया। इस पर बहस होने पर विधायक ने खड़े होकर पार्षदों को शांत कराया।
प्रक्रिया से छोड़ा गया है ठेका
विधायक डॉ. जसवंत यादव ने पत्रकारों को बताया कि रेहड़ी वालों से शुल्क वसूली का ठेका छोड़ा गया, यह पिछली सरकार में छोड़ा गया है। इसकी जांच की गई है और यह सब कानूनी प्रक्रिया है। इसके तहत ही राशि वसूल की जा रही है। यह सब तो नगर परिषद के कर के लिए कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि यहां पर बाहरी लोग आकर रेहड़ी लगा रहे हैं। अब विकास के कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जलेङ्क्षसह यादव सहित पार्षद उपस्थित रहे।
इन्हें किया जाएगा शामिल
अब नगर परिषद बनने में ग्राम पंचायत नांगल खोडिया, रामङ्क्षसहपुरा, खोहरी, हमींदपुर, खरखड़ा, गूती, शेरपुर, जागुवास, कांकरदोपा, दहमी, मांचल व रिवाली ग्राम पंचायत को सम्मिलित किया है। इसकी रिपोर्ट कलक्टर को भेजी जाएगी। नप में जुडऩे से बजट, विकास व अन्य सुविधाओं में भी लाभ होगा। इस पर सभी ने समर्थन किया। नपा में 36 हजार की आबादी पर 35 वार्ड थे, अब एक लाख की आबादी पर वार्ड संख्या बढ़्ेगी।
ये मिलेंगी सुविधाएं
नगरपालिका में पहले 35 वार्ड थे। अब नगरपरिषद बनने पर बारह ग्राम पंचायतों को शामिल करने के बाद वार्डों की संख्या भी बढ़ेगी। नए सम्मलित होने वाली ग्राम पंचायतों के लोगों को बिजली, पानी, सफाई, रोड लाइट, सडक़ सहित अन्य लाभ मिलने लगेंगे।
रेहड़ी वालों का उठाया मुद्दा
बैठक में पार्षद नवीन जांगिड़, मनोज कुमार, राहुल यादव सहित अन्य ने रेहड़ी संचालकों से शुल्क वसूली पर रोक लगाने की मांग उठाई। इस पर विधायक ने कहा कि नगर परिषद कानूनन जो काम कर सकती हैं वो करें, इसके लिए ठेका छूटा है। रेहड़ी लगाने वालों के आधार कार्ड की जांच कर सत्यापन करें। जिससे कि उनके बारे में जानकारी मिल सके कि यह आपराधिक प्रवृत्ति का है या नही।