अलवर

20 अधिकारियों सहित 127 कार्मिक मिले अनुपस्थित

राज्य स्तरीय प्रशासनिक सुधार टीम ने सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण

less than 1 minute read
Jul 26, 2025
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: HDR ; sceneMode: 2; cct_value: 4382; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 66.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 47;

राजगढ़. उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न राजकीय कार्यालयों व विभागों का प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के शासन सचिव के निर्देशानुसार शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक ( निरीक्षण) सूर्य बहादुर वर्मा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय टीम ने आकस्मिक भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 20 राजपत्रित अधिकारियों सहित 127 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की टीम सुबह 9.45 बजे निरीक्षण करने से सभी कार्यालयों व विभागों में हड़कंप मच गया। उप शासन सचिव ने निरीक्षण कर सफाई सहित अन्य कमियों को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने विभिन्न राजकीय कार्यालयों, विभागों की संधारित 33 उपस्थित पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की। उक्त कार्यालयों, विभागों के कुल 48 में से 20 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा 279 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 107 अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जाएगी। इस मौके पर राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य सहायक शासन सचिव सुनील कुमार शर्मा, अनुभाग अधिकारी महेन्द्र कुमार सरावता, सहायक अनुभागाधिकारी चेनाराम भदाला मौजूद रहे।

Published on:
26 Jul 2025 12:27 am
Also Read
View All

अगली खबर