
प्रतीकात्मक तस्वीर
Alwar News: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान सरकार कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगी। चुनावी व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान से 128 रोडवेज बसों को लगाया गया है। जो अपने-अपने क्षेत्रों से पैरामिलिट्री फोर्स व होमगार्ड के जवानों को लेकर दिल्ली जाएंगी। इसके लिए प्रदेश के रोडवेज डिपो को बसें उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में कई मार्गों पर रोडवेज बसों का संकट हो सकता है।
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग चुनावी इंतजामों में जुटा है। परिवहन और सुरक्षा इंतजामों के लेकर अन्य राज्यों से भी मदद ली जा रही है। सुरक्षा इंतजाम के लिए राजस्थान से पैरामिलिट्री फोर्स और होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई हैं। फोर्स को भेजने के लिए राजस्थान रोडवेज से बसें मांगी गई है। जिसकी पालना में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से एक फरवरी को प्रदेश के 33 डिपो से 128 रोडवेज बसें फोर्स लेकर दिल्ली भेजी जाएंगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के कई डिपो से बसें मांगी गई हैं, जो कि एक फरवरी को फोर्स लेकर यहां से रवाना होंगी। अलवर और मत्स्य नगर डिपो से भी दो-दो बसें होमगार्ड के जवानों को लेकर दिल्ली भेजी जाएंगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 15 बसें जोधपुर डिपो से जाएंगी। इसके अलावा बीकानेर डिपो से 6, अजयमेरू डिपो से 5, जैसलमेर से 3, बांसवाड़ा से 1, मत्स्य नगर से 2, चित्तौड़गढ़ से 2, हिंडौन से 3, अजमेर से 5, बूंदी से 1, भरतपुर से 7, झालावाड़ से 1, झुंझुनूं से 3, राजसमंद से 5, श्रीगंगानगर से 6, बारां से 2, नागौर से 6, कोटा से 10, पाली से 7, प्रतापगढ़ से 2, सिरोही से 1, सीकर से 4, टोंक से 5, डूंगरपुर से 3, सवाईमाधोपुर से 1, बाड़मेर से 2, दौसा से 1, चूरू से 6, भीलवाड़ा से 4 तथा अलवर डिपो से 2 बसें भेजी जाएंगी। इसके अलावा हनुमानगढ़ डिपो से 3, धौलपुर डिपो से 3 ओर जयपुर से 1 बस दिल्ली रवाना की जाएगी।
Published on:
31 Jan 2025 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
