script15 Year Old Girl Raped By Imam in Tijara Alwar | खाना देने गई नाबालिग से इमाम ने किया बलात्कार, बताने पर दी जान से मारने की धमकी | Patrika News

खाना देने गई नाबालिग से इमाम ने किया बलात्कार, बताने पर दी जान से मारने की धमकी

locationअलवरPublished: Jan 23, 2020 09:02:41 am

Submitted by:

dinesh Saini

अलवर जिले के तिजारा थाना इलाके के एक गांव में मस्जिद में खाना देने गई नाबालिग से इमाम ने बलात्कार ( Rape in Alwar ) कर दिया। घटना के बाद से आरोपी इमाम फरार है। वहीं, पीडि़ता के भाई ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है...

rape1-1-1.jpg
अलवर। अलवर जिले के तिजारा थाना इलाके के एक गांव में मस्जिद में खाना देने गई नाबालिग से इमाम ने बलात्कार ( Rape in Alwar ) कर दिया। घटना के बाद से आरोपी इमाम फरार है। वहीं, पीडि़ता के भाई ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल और न्यायालय के समक्ष बयान करा दिए हैं। आरोपी की तलाश जारी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.