खाना देने गई नाबालिग से इमाम ने किया बलात्कार, बताने पर दी जान से मारने की धमकी
अलवरPublished: Jan 23, 2020 09:02:41 am
अलवर जिले के तिजारा थाना इलाके के एक गांव में मस्जिद में खाना देने गई नाबालिग से इमाम ने बलात्कार ( Rape in Alwar ) कर दिया। घटना के बाद से आरोपी इमाम फरार है। वहीं, पीडि़ता के भाई ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है...
अलवर। अलवर जिले के तिजारा थाना इलाके के एक गांव में मस्जिद में खाना देने गई नाबालिग से इमाम ने बलात्कार ( Rape in Alwar ) कर दिया। घटना के बाद से आरोपी इमाम फरार है। वहीं, पीडि़ता के भाई ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल और न्यायालय के समक्ष बयान करा दिए हैं। आरोपी की तलाश जारी है।