3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, यहां 20 सरपंचों ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा

भरतपुर सांसद संजना जाटव के खास करीब 20 सरपंचों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम लिया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Mar 18, 2025

rajasthan bjp

खेरली (अलवर)। कठूमर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने वाले व कांग्रेस विचारधारा के कट्टर समर्थक भरतपुर सांसद संजना जाटव के खास करीब 20 सरपंचों ने कांग्रेस से क्षुब्ध होकर जयपुर भाजपा कार्यालय में विधायक रमेश खींची के नेतृत्व में सरपंच संघ कठूमर अध्यक्ष जोरमल जाटव के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की तथा भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम लिया।

इस दौरान विधायक खींची की मौजूदगी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने सभी सरपंचों को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया तथा सदस्यता ग्रहण कराई। इस घटनाक्रम से कठूमर कांग्रेस में मायूसी के साथ सन्नाटा सा छा गया। बताया जाता है कि इनमें करीब आठ सरपंच भरतपुर सांसद के समाज से हैं तथा कुछ सरपंच दोनों चुनावों में उनके कट्टर समर्थक रहे थे। कठूमर पंचायत समिति में अब 46 सरपंचों में 40 सरपंच बीजेपी के हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : लाउडस्पीकर विवाद: MLA बालमुकुंदाचार्य के विरोध में उतरे डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा, बोले- ‘हम अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते’

इधर पंचायत समिति कठूमर सरपंच संघ अध्यक्ष जोरमल जाटव का कहना है कि हमने दोनों चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी संजना जाटव का साथ दिया, परन्तु सांसद बनने के बाद सिवाय उपेक्षा के कुछ नहीं मिला। यहां तक कि हमारे ओर से आमजन के हितार्थ रखी गई योजनाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। अत: क्षुब्ध होकर एवं विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर हमने भाजपा ज्वॉइन की है। खेरली रेल सरपंच प्रशांत जाटव का कहना है कि लगभग एक वर्ष से निरंतर उपेक्षा का शिकार थे। कांग्रेस में कार्यकर्ता को नहीं चापलूसों को महत्त्व दिया जा रहा है।

पंचायतीराज में कठूमर कांग्रेस विहीन: खींची

विधायक रमेश खींची ने कहा कि पंचायतीराज में कठूमर कांग्रेसविहीन हो गई है। सरपंचों ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम भजनलाल शर्मा के विकास को देखते हुए भाजपा का दामन थामा है। क्षेत्र के सरपंच सरकार की योजनाओं से प्रसन्न हैं। साथ ही ये निरंतर भरतपुर सांसद की उपेक्षा का शिकार होकर स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे थे। अब सभी को साथ लेकर कठूमर विधानसभा में अभूतपूर्व विकास के लिए तत्पर है।