8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 साल के युवक की अवैध संबंध के शक में हत्या, रात 3 बजे आया​ पिता के पास फोन…

मृतक के पिता ईश्वर को रात तीन बजे संदीप यादव नामक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि उनके बेटे विशाल का शव सड़क किनारे पड़ा है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Santosh Trivedi

Sep 01, 2024

Rajasthan alwar crime

Alwar Crime News: अलवर। सदर थाना इलाके के जाजोरबास गांव में मारपीट कर एक युवक की हत्या कर दी गई। शनिवार को उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। प्रथम दृष्टया अवैध सम्बन्धों को लेकर युवक की हत्या करना सामने आ रहा है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिसने से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जाजोरबास निवासी विशाल (28) पुत्र ईश्वर सिंह यादव शराब पीने का आदी था। शुक्रवार रात वह घर से निकला था। अज्ञात लोगों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को जाजोरबास गेट के दूसरी तरफ सड़क किनारे पटककर फरार हो गए। मृतक के पिता ईश्वर को रात तीन बजे संदीप यादव नामक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि उनके बेटे विशाल का शव सड़क किनारे पड़ा है।

सुबह 5 बजे मृतक के पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद सीओ ग्रामीण पूनम चौहान मय जाप्ते के मौके पर पहुंची। वहां विशाल का शव पड़ा हुआ था। जिसके सिर, सीने, पेट व हाथ-पैरों में गंभीर चोटों के निशान थे। मौके पर डॉग स्क्वायड, एमओबी और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई गई। इसके बाद शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

सीओ ग्रामीण के नेतृत्व में एनईबी एसएचओ दिनेश मीणा, अकबरपुर एचएचओ और चिकानी चौकी प्रभारी मनोहरलाल की टीम मामले में जांच पड़ताल में जुटी। सीओ ग्रामीण पूनम चौहान का कहना है कि मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। प्रकरण में दो संदिग्धों को दस्तयाब किया गया है। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया अवैध सम्बन्धों को लेकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। मृतक अपने परिवार के साथ खेतीबाड़ी करता था।

यह भी पढ़ें : मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर 12 बीघा जमीन की कराई फर्जी रजिस्ट्री, तहसीलदार ने दर्ज कराया केस