3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET की तैयारी कर रही युवती के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप, सुनसान कमरे में ले जाकर बनाए अश्लील वीडियो

Rape Case Of Rajasthan: अज्ञात लोग भी टेम्पो में आकर बैठ गए और उसको बीच में बिठाकर उसका चेहरा नीचे कर दिया और टैम्पो के पर्दे लगा दिया। फिर उन्होंने उसकी बेटी को किसी सुनसान कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

May 01, 2025

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Alwar Gangrape Case: अलवर शहर एक थाने में एक 24 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी बेटी और बेटा शहर में किराए पर रहते हैं। उसकी बेटी नीट की तैयारी के लिए यहां कोचिंग कर रही है। इस बीच 22 अप्रेल को दोपहर करीब एक बजे उसकी बेटी कमरे से पैदल-पैदल अग्रसेन सर्किल की तरफ आई थी। वहां से एक टैम्पो को हाथ देकर रुकवाया और चालक को भगत सिंह चौराहे के पास उतारने का कहा। लेकिन टेम्पो चालक पुलिया के ऊपर न ले जाकर नीचे मदरसे की तरफ ले गया।

इसके बाद चार अज्ञात लोग भी टेम्पो में आकर बैठ गए और उसको बीच में बिठाकर उसका चेहरा नीचे कर दिया और टैम्पो के पर्दे लगा दिया। फिर उन्होंने उसकी बेटी को किसी सुनसान कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। बाद में शाम करीब 4 बजे उसकी बेटी को दाउदपुर रोड पर छोड़कर भाग गए। पीड़िता ने परिजनों को बताया कि आरोपियों ने मोबाइल पर उसके अश्लील वीडियो भी बनाए हैं। वहीं घटना के बाद से पीड़िता डरी हुई है।

यह भी पढ़ें : पड़ोसी ने नाबालिग से किया 4 साल तक रेप, सीने पर ब्लेड से लिखा ‘I Love You’, खंडहर में ले जाकर बनाया वीडियो, फिर करता रहा ब्लैकमैल

यहां शादी का झांसा देकर किया बलात्कार

अलवर के एमआईए थाने में एक 28 वर्षीय महिला ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और उसके परिवारजनों के खिलाफ अपरहरण व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।

पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि एजाज खान नामका युवक करीब एक साल से शादी का झांसा देकर उसका देह शोषण कर रहा था और उसके घर पर ही रह रहा था। इस बीच 27 अप्रेल की रात को भी एजाज ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद सुबह करीब साढ़े 4 बजे वह, उसका बेटा और एजाज खान उसके घर पर सो रहे थे। इस दौरान एजाज के 4 परिवारजन, दो महिलाएं व एक अन्य व्यक्ति कार में सवार होकर उसके घर आए। उन्होंने उसके और उसके बच्चे के साथ गाली-गलौज कर बेरहमी से मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी उसका अपहरण के गंगोरा गांव ले गए।

रास्ते में रिवाल्वर दिखाकर उसके साथ मारपीट करते रहे। इसके बाद 2 घंटे तक गंगोरा गांव में उसे कमरे में बंद रखा। वहां से उसे घाटमीका गांव ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान राशिद नाम के व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की। बाद में उसे रात करीब 8 बजे कालूका बास कट के पास पटक कर चले गए।

यह भी पढ़ें : 12th क्लास की स्टूडेंट को खेत में बुलाकर बारी-बारी से किया 2 छात्रों ने बलात्कार, किताब मांगने के बहाने से आए थे घर, अब ये मिली सजा