7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar News: 5 वर्ष के बच्चे पर टूटा आवारा कुत्तों का झुंड, मासूम के चेहरे, हाथ, पैर सहित कई हिस्सा चबा डाला; नोच-नोच कर शरीर पर किए गहरे घाव

Dogs Attack Alwar: पिछले दो दिन में जिला अस्पताल में श्वान के काटने के 112 लोग इलाज के लिए आए।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Alfiya Khan

Jan 23, 2025

DOG ATTACK

Alwar News: खैरथल। शहर के वार्ड नंबर 35 स्थित भागु की ढाणी में बुधवार सुबह श्वानों ने फिर एक पांच वर्षीय बालक पर हमला कर उसे जगह-जगह से काट लिया। घायल बालक को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में पहले अलवर अस्पताल में रेफर किया और उसके बाद उसे जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार भागु की ढाणी में पांच वर्षीय मोहम्मद सैफ पुत्र बरकत खान बुधवार सुबह घर के पीछे खेल रहा था। इसी दौरान उस पर श्वानों ने हमला कर दिया। श्वानों ने उसके चेहरे, हाथ, पैर सहित कई जगहों पर काट लिया। बालक की चीख सुनकर खेत में कार्य कर रहे साहबुद्दीन ने बालक को छुड़ाया। घायल बालक को तत्काल ट्रैक्टर से एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। उसके सिर और पीठ पर भी गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।

दो दिन में 112 लोगों को श्वानों ने काटा

जिले में श्वानों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले दो दिन में जिला अस्पताल में श्वान के काटने के 112 लोग इलाज के लिए आए। इनमें 21 जनवरी को 45 और 22 जनवरी के 67 लोग पहुंचे हैं। हर महीने एक हजार से ज्यादा श्वान व अन्य जानवरों के काटने के केस आते हैं। यह आंकड़ा केवल सरकारी अस्पताल है। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कुत्तों के झुंड का आतंक, 7 साल की मासूम का फाड़ा पेट, चमड़ी संग उखाड़ लिए सिर के बाल