
Alwar News: राजस्थान के खैरथल-तिजारा में सात साल की मासूम बच्ची को कुत्तों (Dog Attack) ने नोंच-नोंचकर मार डाला। कुत्तों ने बच्ची को बेहद दर्दनाक मौत दी थी। बच्ची की आंतें बाहर आ चुकी थीं। सिर के बाल चमड़ी सहित उखड़ चुके थे। घटनास्थल पर खून ही खून फैला था। परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था।
मृतका इकराना पिता की इकलौती बेटी थी। मासूम के परिजनों ने बताया कि वह खेत में कुंए पर गई थी। उसके साथ चार बच्चियां और थीं। उन्होंने बताया कि खेत पर दादा मौजूद थे। हालांकि उनको बाजार जाना था। ऐसे में उन्होंने बच्चियों को सीधे घर जाने के लिए कहा और खुद बाजार के लिए निकल गए। मुख्य रास्ते पर कीचड़ था। ऐसे में सभी बच्चियां खेतों में बनी पगडंडी के रास्ते अपने घर जा रही थीं।
इस दौरान सरसों के खेत से निकलकर आए पांच-छह कुत्तों ने बच्चियों को घेर लिया। अन्य बच्चियां मौके से बचकर भागने में कामयाब रहीं, लेकिन मासूम इकराना कुत्तों के झुंड का शिकार बन गई। कुत्तों ने बच्ची को खेत में घसीट लिया। इसके बाद उसे नोंचने लगे। मौके से भागी बच्चियों ने खेत में काम रहे अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद कुछ लोग हाथों में पाइप लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कुत्तों को भगाया। बच्ची लहुलुहान हालत में जिंदगी और मौत के साथ संघर्ष कर रही थी। वे बच्ची को लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए अस्पताल के लिए रवाना हुए। इस बीच परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई। रास्ते में जाम मिलने के बाद वे बच्ची को बाइक पर लेकर अस्पताल पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इकराना की मां के आंसू नहीं थम रहे हैं। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कुत्ते बच्चों पर हमला कर चुके हैं।
Updated on:
02 Jan 2025 02:40 pm
Published on:
02 Jan 2025 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
