पिनान. अलवर-करोली एनएच 921 सडक़ स्थित गढ़ीसवाईराम बस स्टैंड पर संचालित पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को अपराह्न बाद नकाबजन हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश बैंक कर्मियों की कनपटी पर रिवॉल्वर लगा कर कुछ ही देर में छह लाख 83 हजार 400 रुपए लूट ले गए। बैंक कर्मियों के छीने गए मोबाइल स्वीच ऑफ कर गए।
पुलिस के अनुसार बैंककर्मियों ने बताया कि अपराह्न बाद करीब पौने चार बजे बजे तीन बदमाश मण्डावर महुआ की ओर से बाइक पर बैंक के सामने आकर रुके। तीनों बदमाशों के मुंह पर रूमाल बंधे हुए थे। आनन-फानन में बैंक में घुसते ही वहां कार्यरत मैनेजर रामेश्वर दयाल मीणा, कैशियर जितेंद्र महावर, फील्ड मैनेजर दुष्यंत तिवारी, एलडीसी टीना, क्लर्क चंद्रशेखर व ई-मित्र संचालक मुनेश कुमार की कनपटी पर रिवॉल्वर लगाकर 2 मिनट में छह लाख 83 हजार 400 रुपए कैश लूट ले गए। घटना के बाद तीनों बदमाश गोठडा, माणकपुर की सडक़ से बदावड़ की घाटी होकर फरार हो गए। बैंक कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने बोलेरो गाड़ी से बदमाशों का पीछा किया, जहां उनका सुराग बदावड की घाटी तक लग पाया।
जुटाई जानकारी
सूचना चौकी इंचार्ज भजनलाल मीणा को देने पर उन्होंने रैणी थाने को सूचना दी। थानेदार राजेश मीणा मय जाप्ते के पहुंच सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जानकारी जुटाई। अलवर से एडिसनल एसपी सुरेशचंद खींची, डीएसपी उदयङ्क्षसह मीणा, कोतवाल रामजीलाल मौके पर पहुंचे। देर शाम अलवर एसपी आनंद शर्मा ने मौके से तमाम जानकारियां जुटाई।
आरोपियों की तलाश में
गढीसवाईराम कस्बे में पीएनबी की ब्रांच है। जिसमें शाम को करीब पौने चार बजे तीन लडक़े बैंक के अंदर आए। जिन्होंने करीब छह-सात लाख रुपए कैशियर से लूट कर ले गए। मौका मुआवना किया गया। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर लूट की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
आनंद शर्मा, एसपी, अलवर।