
Photo- Patrika
अलवर शहर के वैशाली नगर थाना में एक पक्ष ने ब्लैकमेलिंग तो दूसरे पक्ष ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वैशाली नगर थाना प्रभारी गुरुदत सैनी ने बताया कि बुजुर्ग आरोपी की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका 72 वर्षीय पति परचूनी की दुकान करता है। इसी मोहल्ले पर किराए रहने वाली एक महिला 29 जून को 11 बजे उसकी दुकान से सामान लिया। उसके पति ने पैसे मांगे तो महिला ने कहा कि वह घर भूल गई।
इस पर पति ने सामान देने से मना कर दिया। महिला ने कहा कि मेरे साथ घर चलो, वहां से आपको पैसे दे दूंगी। इस पर गिर्राज उसके घर चला गया। महिला ने उसे कमरे बैठा दिया। थोड़ी देर बाद महिला का पति व अन्य लोग आ गए और पिटाई कर दी। उन्होंने पति पर बलात्कार का आरोप लगाए। उन्होंने ब्लैकमेल करते हुए पहले दो लाख और फिर पांच लाख रुपए मांगे, नहीं तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मेरे पति ने भागकर जान बचाई। उनकी तबीयत खराब हो गई और अस्पताल भर्ती करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष ने भी एफआईआर दर्ज कराई कि दुकानदार मुझे गंदी नजर से देखता था और अश्लील बातें करता था। 14 जून को वह घर आया और बलात्कार किया। इसके बाद 29 जून की दोपहर आया तो मैं कपड़े धो रही थी तो मुझे बदनाम करने की धमकी देकर गला दबाया और कमरे में ले गया व डरा-धमकाकर बलात्कार किया। इस दौरान मेरा पति ने आया पिटाई कर दी।
Updated on:
09 Jul 2025 12:14 pm
Published on:
09 Jul 2025 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
