
नए साल में शादी के 77 मुहूर्त हैं
आने वाले नए साल 2024 में मांगलिक कार्य के लिए शुभ दिन 15 दिसंबर तक ही हैं। इसके बाद 16 दिसंबर से मलमास शुरू होने के कारण शुभ कार्यों पर विराम लग जाएगा। मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी से फिर से विवाह मुहूर्त की शुरुआत होगी। नए साल 2024 में भी कुल 77 दिन विवाह मुहूर्त के लिए शुभ हैं।
इन दिनों में नहीं होंगे मांगलिक कार्य इस साल मलमास 16 दिसम्बर से शुरू होकर अगले साल 14 जनवरी तक रहेगा तो दूसरा 2024 में 15 मार्च से 16 अप्रैल तक मीन राशि की संक्रांति होने के कारण होगा। इसके कारण इस दौरान विवाह समारोह नहीं होंगे। इसके बाद 18 अप्रैल से विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे। इस बार मई और जून में सावे नहीं हैं।
ये रहेंगे शादी के मुहूर्त
जनवरी - 16, 17, 20,21,22 और 27 से 31 तक
फरवरी- 1 से 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23 से 27 और 29
मार्च- 1 से 7 और 11, 12
अप्रैल - 18 से 22
जुलाई- 3 और 9 से 15
नवम्बर - 16 से 18 और 22 से 26 तक
दिसंबर - 2 से 5, 9 से 13 और 14, 15
नए साल 2024 में भी कुल 77 दिन विवाह मुहूर्त के लिए शुभ हैं।
Published on:
13 Dec 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
