22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुई की 40 फीट गहरी झिरी में गिरा बालक, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला…पढ़ें यह न्यूज

चार युवकों ने कुई में उतरकर बच्चे को बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस से सीधे अस्पतला ले जाया गया। प्रशासन फिर नजर आया असहाय।

2 min read
Google source verification

अलवर जिले में लक्ष्मणगढ़ कस्बे के हनुमान मंदिर के समीप कनवाड़ा के जंगल में मंगलवार सुबह 4 साल का एक बालक नहाते समय कुई की लगभग 40 फीट गहरी झिरी में गिर गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बालक को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। बालक को रेस्क्यू करने के बाद कुई को जेसीबी से मिट्टी भरवाकर समतल करा दिया।

कनवाड़ा मोड़ के समीप खेत में मंगलवार को खेत मालिक रामचरण चौधरी फसल में सिंचाई कर रहा था। इस दौरान पानी कुई में चला गया, जिसस से कुई के फरमों के पास लगभग 40 फीट गहरी झिरी बन गई। इस दौरान अपने भाई अभिषेक (6 वर्ष) के साथ नहा रहा 4 वर्षीय गोलू पुत्र सुरेन्द्र जाट अचानक झिरी में जा गिरा और लगभग 20-25 फीट गहराई पर जाकर अटक गया। दूसरे बच्चे अभिषेक के रोने की आवाज सुन कर दादा रामचरण मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी आसपास में काम कर रहे लोगों व परिजनों को दी। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी। मौके पर प्रशासन पहुंचा, लेकिन संसाधनों के अभाव में सहाय नजर आया।

जेसीबी नहीं कर सकी खुदाई तो युवक नीचे उतरे

मौके पर जेसीबी से झिरी की खुदाई शुरू की, लेकिन 15 फीट से ज्यादा गहराई तक खुदाई नहीं हो सकी। बाद में कुछ युवा कुई में उतरे। यहां फरमे को मशीन से काटकर बालक को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसके बाद गोलू को 108 एम्बुलेंस की सहायता से ड़ॉ. अमित गुप्ता की देखरेख में अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्चे की रुटीन जांच की गई। बच्चा कुछ ही देर में पूरी तरह स्वस्थ हो गया।

चार युवकों ने बच्चे को बाहर निकाला

हादसे की सूचना मिलने पर अस्सर खां पुत्र मंगल खां, अय्यब पुत्र बोना खां निवासी सौराई व इकबाल खेलदार पुत्र उदयभान निवासी लक्ष्मणगढ़ व धर्म सिंह पुत्र रामजीलाल निवासी कनवाड़ा बारी-बारी से जहरीले जानवरों के खतरे के बीच कुई में उतरे और ढ़ाईघन्टे की मशक्कत के बाद बालक गोलू को बाहर निकाला। एएसपी ग्रामीण ड़ॉ. प्रियंका ने बताया कि चारों युवकों का नाम अवार्ड के लिए भेजा जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

कुई में निकला बड़ा सांप

रेस्क्यू के समय परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुई में लगभग 8 फीट लंबा जहरीला सांप निकल आया। कुई में मौजूद एक युवक ने जान की परवाह किए बिना जहरीले सांप को पकड़ा। बाद में फिर दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया।

माता-पिता व परिवार जनों का हुआ बुरा हाल

बालक के कुई की झिरी में गिरने की सूचना के बाद परिजन मौके पहुंच गए। परिजन कुई के पास बैठे बैठे विलाप करते रहे। भीड़ उनको सांत्वना देती रही। बालक के सकुशल बाहर निकलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

ये अधिकारी मौके पर रहे मौजूद

रेस्क्यू के दौरान एसडीएम महोकमसिंह सिनसिनवार, एएसपी ग्रामीण ड़ॉ. प्रियंका, डीएसपी कैलाश जिंदल, नगर पालिका ईओ समय सिंह मीना, बीसीएमएचओ ड़ॉ. रूपेंद्र शर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित गुप्ता, एसएचओ श्रीराम मीना, बड़ौदामेव एसएचओ बनेसिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।