19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

निजी स्कूल पर लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना, वाहन चालक की लापरवाही से हुई थी बालिका की मौत

राजगढ़ तहसील के गोलाकाबास में पिछले साल इंडियन पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा निधी की वाहन चालक की लापरवाही से मौत हो गई थी। इस लेकर अभिभावकों ने चालक को तुरंत गिरफ्तार करने और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की।

अलवर

Umesh Sharma

Jun 12, 2025

अलवर. राजगढ़ तहसील के गोलाकाबास में पिछले साल इंडियन पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा निधी की वाहन चालक की लापरवाही से मौत हो गई थी। इस लेकर अभिभावकों ने चालक को तुरंत गिरफ्तार करने और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की।

शिक्षा विभाग ने इसकी पूरी तथ्यात्माक रिपोर्ट तैयार करके निदेशालय बीकानेर को भेजा था। विभाग ने स्कूल पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। विभाग ने कहा कि स्कूल सचिव आरटीजीएस के तहत बालिका के परिजनों को 5 लाख रुपए एक महीने के अंदर भुगतान करेगा। एक महीने के बाद अगर सचिव ये रकम नहीं देता है तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि एक महीने के बाद जिला शिक्षा विभाग की ओर से मान्यता खत्म करने के लिए प्रस्ताव निदेशालय भेजा जाएगा।

11 नवंबर, 2024 को हुआ था हादसा

यह हादसा 11 नवंबर, 2024 को यह हादसा आ था। धीरोड़ा गांव निवासी विकास कौशिक की 10 वर्षीय बेटी निधि गोलाकाबास स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ती थी। स्कूल के संचालक ने धीरोड़ा समेत आस-पास के गांवों के बच्चों को स्कूल तक लाने व छुट्टी के बाद घर तक छोड़ने के लिए गाड़ी लगा रखी है। निधि सुबह हंसते-खेलते घर से स्कूल के लिए इसी गाड़ी से रवाना हुई थी। छुट्टी के बाद वह इसी गाड़ी से अपने घर के लिए रवाना हुई। दोपहर करीब 3 बजे धीरोड़ा गांव में पुलिया के पास निधि गाड़ी से उतर गई। इसी दौरान चालक ने वाहन को बैक किया तो निधि सड़क पर गिर गई और गाड़ी के पिछले टायर के नीचे उसका सिर आ गया। इस हादसे में निधि की मौके पर ही मौत हो गई।