22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक भूल ने 40 छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा से कर दिया दूर

अलवर. गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित भूगोल की परीक्षा से 40 विद्यार्थी वंचित रह गए। महाविद्यालय की ओर से प्रायोगिक परीक्षा करने के लिए विद्यार्थियों को पुख्ता सूचना नहीं दी गई। महाविद्यालय ने जारी सूचना में केवल यह दिया गया है कि तृतीय वर्ष के स्वयंपाठी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 व 19 जून को आयोजित होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Jun 21, 2023

एक भूल ने 40 छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा से कर दिया दूर

एक भूल ने 40 छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा से कर दिया दूर

अलवर. गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित भूगोल की परीक्षा से 40 विद्यार्थी वंचित रह गए। महाविद्यालय की ओर से प्रायोगिक परीक्षा करने के लिए विद्यार्थियों को पुख्ता सूचना नहीं दी गई। महाविद्यालय ने जारी सूचना में केवल यह दिया गया है कि तृतीय वर्ष के स्वयंपाठी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 व 19 जून को आयोजित होंगी। इस प्रायोगिक परीक्षा में 40 विद्यार्थी परीक्षा में देने से वंचित रहे गए। विद्यार्थियों का कहना कि जब प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए 19 जून को महाविद्यालय में पहुंचे तो बताया कि आपकी 18 जून (रविवार ) को ही प्रायोगिक परीक्षा हो चुकी है। अब आपकी परीक्षा नहीं होगी। इस प्रकार से विद्यार्थियों में आक्रोश है। उनका भविष्य खतरे में है।

विद्यार्थियों को सताने लगा डर

विद्यार्थियों को डर सताने लगा है कि अगर प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी तो उनका परिणाम सही नहीं आएगा। आगे की पढ़ाई से वंचित होना पड़ेगा। छात्रों का कहना है कि उन्हें परीक्षा से संबंधित जानकारी सही नहीं दी गई।

भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय को इसकी सूचना दी है। विश्वविद्यालय की ओर से ऐसे विद्यार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा कराने की योजना बनाई जा रही है। ताकि विद्यार्थी का भविष्य खराब नहीं हो।

लखन सिंह यादव, परीक्षा नियंत्रक

परीक्षा प्रवेश पत्र में तिथि तय नहीं: मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से करवाई जा रही भूगोल प्रायोगिक परीक्षा के प्रवेश -पत्रों में गडबड़ी पाई गई। विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रवेश-पत्रों में विद्यार्थी के रोल नम्बर तय नहीं किए गए कि कितनों की परीक्षा 18 जून को और कितने विद्यार्थियों की परीक्षा 19 जून को होगी।