24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

हाइवे पर रात में सीएनजी किट से भरा ट्रेलर टकराया, केबिन में फंसा चालक …… वीडियो देखें क्या हुए हालत

बहरोड़. गुजरात से दिल्ली की तरफ सीएनजी किट लेकर जा रहा ट्रेलर शुक्रवार देर रात को आगे चल रहे वाहन से बहरोड़ फ्लाईओवर पर टकरा गया। हादसे में ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया। जिसे पुलिस ने अन्य वाहन चालकों की मदद से बाहर निकाला।

Google source verification


बहरोड़. गुजरात से दिल्ली की तरफ सीएनजी किट लेकर जा रहा ट्रेलर शुक्रवार देर रात को आगे चल रहे वाहन से बहरोड़ फ्लाईओवर पर टकरा गया। हादसे में ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया। जिसे पुलिस ने अन्य वाहन चालकों की मदद से बाहर निकाला। वहीं ट्रेलर में रखी हुई सीएनजी किट फ्लाईओवर पर बिखर गई। हादसे के बाद जाम लग गया। क्रेन की सहायता से पुलिस ने शुक्रवार देर रात सीएनजी किटों को रास्ते से हटाकर यातायात को सुचारू करवाया।
फोटो सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त सीएनजी किट ले जा रहा ट्रेलर

टेंडर प्रक्रिया से पहले ही लगी रोड लाइटें, जांच की मांग
वाइस चेयरमैन व अधिकारियों को जानकारी ही नहीं
बर्डोद. नवगठित नगरपालिका बर्डोद में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले ही कस्बा क्षेत्र में रोड लाइटें लगने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की नगरपालिका के पार्षदों एवं कस्बे के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
नगरपालिका बर्डोद के पार्षद मनफूल सैनी, ईशान सिंह चौहान, मंजु देवी, सुरज कंवर, राधेश्याम लखेरा, एडवोकेट रामबाबू बसवाल, संदीप पूजा मास्टर, संजय सैनी, सुबेसिंह चौहान सहित अन्य लोगों ने बताया कि नगरपालिका बर्डोद ने सम्पूर्ण कस्बा क्षेत्र में रोशनी के लिए एलइडी लाइट मय विद्युत पोल सप्लाई फिक्सिंग करने के कार्य के लिए 59.50 लाख अनुमानित लागत की बारह मार्च 2023 को ई निविदा सूचना जारी की गई।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2023 है और निविदा खुलने की तिथि 22 मार्च 2023 सांय चार बजे है। लेकिन नगरपालिका बर्डोद के जनप्रतिनिधियों एव अधिकारियों की मिलिभगत के कारण उक्त कार्य का बिना टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले ही नगरपालिका अधिकारियों के अपने चहेतों से कस्बा क्षेत्र में रोड लाइटें लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
वहीं इन्होंने नगरपालिका के ईओ जगदीश प्रसाद खींचड और चेयरमैन पूजा निंभोरिया पर फोन नहीं उठाने का आरोप भी लगाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त मामले की जानकारी के लिए नगरपालिका ईओ जगदीश प्रसाद खींचड़ को फोन लगाया तो वह बंद मिला।
& इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। ईओ से टेंडर प्रक्रिया की जानकारी लेना चाही लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
गिर्राज प्रसाद सैनी, वाइस चेयरमैन नगरपालिका बर्डोद