26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बिजली गिरने से युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम ….देखे वीडियो

अलवर. मौसम के बदले मिजाज ने न केवल किसानों की चिंता बढ़ा रखी हैं, बल्कि प्राण भी हर रहा है। मालाखेड़ा में शुक्रवार सुबह मौसम में बदलाव और बूंदाबांदी होने के साथ करीब 10:30 बजे खुले में मोबाइल से बात करते समय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के बरखेड़ा गांव में मातम छा गया। घरों में चूल्हे नहीं जले। युवक की मौत की सूचना पर जैसे ही उसकी पत्नी और मां को मिली तो वे बेहोश होकर गिर गई। पड़ोसियों ने उन्हें संभाला। मृतक बरखेड़ा निवासी लोकेश 27 वर्ष पुत्र हरिसिंह चौधरी है।

Google source verification

अलवर. मौसम के बदले मिजाज ने न केवल किसानों की चिंता बढ़ा रखी हैं, बल्कि प्राण भी हर रहा है। मालाखेड़ा में शुक्रवार सुबह मौसम में बदलाव और बूंदाबांदी होने के साथ करीब 10:30 बजे खुले में मोबाइल से बात करते समय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के बरखेड़ा गांव में मातम छा गया। घरों में चूल्हे नहीं जले। युवक की मौत की सूचना पर जैसे ही उसकी पत्नी और मां को मिली तो वे बेहोश होकर गिर गई। पड़ोसियों ने उन्हें संभाला। मृतक बरखेड़ा निवासी लोकेश 27 वर्ष पुत्र हरिसिंह चौधरी है। श्मशान घाट में हर किसी की आंखें नम दिखाई दी। घर पर कोहराम मचा हुआ है।

मालाखेड़ा थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि लोकेश बरखेड़ा से मालाखेड़ा आ रहा था। मोबाइल से बात करने के दौरान मेघ गर्जना के साथ उस पर बिजली गिर गई। जिससे उसका सिर फट गया। नाक से खून बहने लगा। उसे अस्पताल में लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

बूढ़े मां-बाप पर टूटा संकटों का पहाड़

समाजसेवी ताराचंद ने बताया कि हरिसिंह चौधरी के 2 पुत्र लोकेश और रिंकू थे। लोकेश की बिजली गिरने से मौत हो गई, वहीं 4 माह पहले उसके छोटे भाई रिंकू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब बूढ़े मां-बाप के कंधों पर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक लोकेश के एक पुत्र व एक पुत्री हैं। वे छोटे-छोटे हैं। अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है।

कैबिनेट मंत्री ने आर्थिक सहायता के प्रपत्र तैयार करने के तहसीलदार को दिए निर्देश

जिला परिषद सदस्य पुष्पा सैनी ने कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली को पत्र लिखकर प्राकृतिक आपदा तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना से मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग की है। कैबिनेट मंत्री जूली ने संवेदना व्यक्क्त करते हुए वृद्ध माता-पिता तथा मृतक की पत्नी और बच्चों को आर्थिक सहायता के प्रपत्र तैयार करने के मालाखेड़ा तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। उसमें उसके दादा कजोड़ मल, पिता हरिसिंह, माता रामवती, पत्नी पूजा का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में गमगीन माहौल है। मृतक के मासूम पुत्र रणदीप और पुत्री राधिका किसी इस संकट से अनजान।