राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर कस्बे के बाईपास पर दिनदहाड़े एक शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं पुलिस ने आस—पास के क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई है। वारदात के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया। जिसमें वो वारदात को स्वीकारते हुए कई अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान बालावास गांव सुनील उर्फ टुल्ली के रूप में हुई है। वो क्षेत्र में एक शराब ठेके का संचालन करता था। जानकारी के अनुसार बाईपास पर वो टेलर की दुकान पर कपड़े लेने आया था। इसी दौरान वहां तीन बाइक पर आए हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी।