18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशीष जैमन और राहुल शर्मा ने रोशन किया अलवर का नाम, एशियन बैंच प्रेस प्रतियोगिता में भारत के लिए सिल्वर पदक जीता

एशियन बैंच प्रेस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में देश के 10 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें अलवर के दोनों खिलाडिय़ों ने रजत पदक जीता है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Dec 30, 2021

Aashish Jaiman And Rahul Sharma Won Silver Medal For India

आशीष जैमन और राहुल शर्मा ने रोशन किया अलवर का नाम, एशियन बैंच प्रेस प्रतियोगिता में भारत के लिए सिल्वर पदक जीता

अलवर. एशियन पॉवर लिफ्टिंग संघ की ओर से तुर्की में आयोजित एशियन बैंच प्रेस प्रतियोगिता में अलवर के आशीष जैमन व राहुल शर्मा ने देश का प्रतिनिधित्व कर रजत पदक जीता है। एशियन बैंच प्रेस प्रतियोगिता 24 से 30 दिसंबर तक तुर्की के इस्तांबुल में हुई। आशीष जैमन मालाखेड़ा और राहुल शर्मा दिल्ली दरवाजा निवासी हैं।

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में देश के 10 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें अलवर के दोनों खिलाडिय़ों ने रजत पदक जीता है। दोनों खिलाडिय़ों के पदक जीतने पर उनके घर पर प्रशंसकों ने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर युवा खेल विकास समिति राजस्थान के अध्यक्ष डॉ शलैन्द्र शर्मा ने परिजनों को बधाई दी। दोनों खिलाडिय़ों ने पूर्व में भी राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई पदक जीते हैं। आशीष जैमन ने वर्ष 2002 से खेल करियर की शुरुआत की थी। इन्होने राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कई पदक जीते हैं। पूर्व में वियतनाम में हुई प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

राष्ट्रीय स्ट्रैन्थ लिफ्टिंग व इंकलाईन बैंच प्रेस प्रतियोगिता प्रारंभ

इधर, अलवर में राजस्थान स्ट्रैन्थ लिफ्टिंग के तत्वावधान में 31वीं राष्ट्रीय स्ट्रैन्थ लिफ्टिंग व इंकलाइन बैंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक आईईटी कॉलेज में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारत के30 राज्यों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर्स, मास्टर्स व फिजीकली चैलेंज महिला- पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। गुरुवार दोपहर 1.30 बजे नंगली सर्किल अलवर पर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडि़या व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मार्च पास्ट को हरी झंडी दिखाई। शाम 4 बजे आई.टी. कॉलेज में प्रतियोगिता का शुभारंभ अलवर मिलिट्री स्टेशन के कमांडर बिग्रेडियर एस.एस.गिल व इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी के नेशनल कॉर्डिनेटर जितेन्द्र सिंह नरूका करेंगे। कार्यक्रम की शाम पदक वितरण किए जाएंगे। अंतिम दिन प्रतियोगिता का समापन दोपहर दो बजे किया जाएगा। जिसमें विजेताओं को पदक व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।