अलवर. दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर एक और बड़ी दुर्घटना हो गई। अलवर में मौजपुर के पास हाइवे पर असंतुलित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। पांचों घायलों को अलवर लाया गया। जहां सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज कराया जा रहा है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होकर सेफ्टी रेलिंग में फंस गई। जबकि शव गाड़ी में से निकल कर हाइवे के नीचे गिर गए। पीड़ित परिवार गुजरात से देवबन्द जा रहा था। हादसे में राशिदा और हफीज हैं। जबकि युसुफ, फहीम, अब्दुल्ला, जैनत और अब्दुल वाहिद घायल हो गए।