22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

तिरपाल व्यापारी के साथ लूट का आरोपी गिरफ्तार, राशि बरामद नहीं कर पाई पुलिस…देखे वीडियो

तिरपाल व्यापारी के साथ 6.80 लाख रुपए की लूट के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि राशि बरामद नहीं कर पाई है।

Google source verification

गोविन्दगढ. तिरपाल व्यापारी के साथ 6.80 लाख रुपए की लूट के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि राशि बरामद नहीं कर पाई है।

थानाधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि तिरपाल व्यापारी के नौकर रूपचंद ने अपनी बुआ के लड़के और उसके दोस्तों के साथ मिलकर गोविंदगढ़ जालुकी रोड पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश फायरिंग करते हुए पैसे लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में अन्य सभी आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी मौसम पुत्र जाकर हुसैन निवासी मिलकपुर थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल राजेश यादव की मुख्य भूमिका रही।

एक एएसआई की गई थी जानलूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गए थाने के सहायक उप निरीक्षक लखन सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह आरोपी का मोबाइल लोकेशन के आधार पर पीछा करते हुए पंजाब के भटिंडा पहुंच गए थे। वहां पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

पूर्व में इनको किया गिरफ्तार :

पुलिस ने अब तक लूट के मामले में रामबास निवासी नौकर रूपचंद, मुकेश उर्फ मुक्की भारत उर्फ़ चरत, मौसम, फारुख उर्फ टिंडा, करनेल उर्फ टीका, बलजीत उर्फ राजू को गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस ने लूट के सभी आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन लूटी गई राशि अभी तक रिकवर नहीं हो पाई है।