अलवर. शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। निगम के दस्ता भारी लवाजमे के साथ सड़कों पर निकला और भगतसिंह सर्किल से जेल चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ बुलडोजर चला अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दस्ते ने सड़क किनारे लगे खोखे-ठेले आदि जब्त किए गए। वहीं, मार्ग पर प्राइवेट अस्पताल, होटल-रेस्टोरेंट और गारमेंट्स-फुटवियर आदि शोरूमों की ओर से लगाए गए होर्डिंग्स व बोर्ड आदि भी हटाए गए। निगम का पीला पंचा देख अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा रहा।