10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जानिए क्या है वजह की गार्डन में नंगे पैर चलते हैं लोग

नेहरू गार्डन में लगाई गई है एक्यूप्रेशर टाइल्स अलवर. नेहरू गार्डन में यूआईटी की ओर से करीब एक करोड की लागत से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसके तहत गार्डन के एक भाग में एक्वा पाथ का निर्माण करवाया गया है। इस पथ पर खास तौर से एक्यूप्रेशर टाइल्स लगाई गई है। आजकल ज्यादातर लोग किसी ना किसी बीमारी का शिकार है, पैसा खर्च करने के बाद भी बीमारी दूर नहीं होती है लेकिन यहां नंगे पैर चलने से बीमारी में आराम मिल रहा है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

May 22, 2023

जानिए क्या है वजह की गार्डन में नंगे पैर चलते हैं लोग

जानिए क्या है वजह की गार्डन में नंगे पैर चलते हैं लोग


नेहरू गार्डन में लगाई गई है एक्यूप्रेशर टाइल्स

अलवर. नेहरू गार्डन में यूआईटी की ओर से करीब एक करोड की लागत से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसके तहत गार्डन के एक भाग में एक्वा पाथ का निर्माण करवाया गया है। इस पथ पर खास तौर से एक्यूप्रेशर टाइल्स लगाई गई है। आजकल ज्यादातर लोग किसी ना किसी बीमारी का शिकार है, पैसा खर्च करने के बाद भी बीमारी दूर नहीं होती है लेकिन यहां नंगे पैर चलने से बीमारी में आराम मिल रहा है।

एक्यूप्रेशर पर नंगे पैर चलने से पैरों की नसों पर असर होता है और नियमित चलने से बहुत सी बीमारियां दूर हो जाती है। अलवर शहर के अन्य किसी पार्क में एक्यूप्रेशर टाइल्स की सुविधा नहीं है। इसके चलते सुबह व शाम के समय यहां पर बड़ी संख्या में लोग सैर के लिए आने लगे हैं। सैर के दौरान बुजूर्ग व महिलाएं खास तौर से इस पर चलते हैं। यहां आने वाले लोगों का कहना है कि नंगे पैर एक्यूप्रेशर टाइल्स पर चलने से उन्हें बहुत राहत मिल रही है।

यूआईटी के एक्सईजएन कुमार संभव अवस्थी ने बताया कि अभी नेहरू गार्डन में और भी काम करवाया जाएगा। इसके तहत यहां पर महिलाओं के लिए जिम लगाई जाएगी और पिंक टॉयलेट के बाहर ग्लो साइन बोर्ड लगाया जाएगा। डस्टबिन भी लगाए जाएंगे।

एक्यूप्रेशर चिकित्साें के अनुसार दोनों पैरों के नीचे प्वाइंट होते हैं जो एक्यूप्रेशर टाइल्स पर पड़ते हैं तो उन पर दबाव पड़ता है और नियमित रूप से टाइल्स पर नंगे पैर चला जाए तो स्वास्थ्य की रक्षा होती है। तंत्रिका संबंधी बीमारी जैसे सिरदर्द , लकवा ( पक्षाघात ), तंत्रिका दर्द में आराम मिलता है। ￱एंडोक्राइन सिस्टम के रोग जैसे हाइपोथायरायड में राहत मिलती है। पाचन तंत्र के रोग - गैस्ट्राइटिस ,कब्ज, मधुमेह, श्वसन प्रणाली के रोग- खांसी और दमा, मूत्र और जननांग प्रणाली के रोग में यदि नियमित रूप से एक्यूप्रेशर पर चला जाए तो शरीर की अन्य बीमारियां भी दूर हो जाती है।