14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में सरकारी आईटीआई में प्रवेश के लिए इस तरह करें आवेदन, यहां जानें क्या है योग्यता

अलवर के सरकारी आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 27, 2018

Admission in government ITI in alwar

अलवर में सरकारी आईटीआई में प्रवेश के लिए इस तरह करें आवेदन, यहां जानें क्या है योग्यता

अलवर. हाथ का हुनर सीखने के लिए आईटीआई बेहतर विकल्प के रूप में साबित हो रही है। अलवर जिले के राजकीय और प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश के लिए 27 जून से ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। प्रदेश की सभी आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन का निर्धारित शुल्क सामान्य अभ्यर्थी को 100 रुपए तथा एससी और एसटी के लिए 75 रुपए जमा कराने होंगे।

आवेदन की प्रक्रिया में 100 रुपए प्रोसेसिंग फीस भी जमा करवानी होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जुलाई निर्धारित की गई है। विद्यार्थी ऑनलाइन आईटीआई और ट्रेड के विकल्प भरेंगे जिसके आधार पर ही उन्हें संस्थान और ट्रेड मिल सकेगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक के बाद सभी आवेदन पत्रों की श्रेणीवार अस्थाई सूची जारी की जाएगी जो ऑनलाइन देखी जा सकेगी। प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्र संस्थान में ही जमा किए जाएंगे।

प्रवेश के लिए योग्यता

व्यवसाय कारपेंटर और वायरमेन के लिए कक्षा आठवीं पास और अन्य सभी व्यवसायों के लिए दसवीं पास होना आवश्यक है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 1 अगस्त 2018 को 14 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग को स्वीकृत कुल सीटों का एक प्रतिशत दिया जाएगा। आठवी पास अभ्यर्थी को अंक तालिका के साथ स्थानान्तरण प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र आवश्यक है।

इस बारे में हीरानंद आईटीआई के निदेशक राधेश्याम आहूजा ने बताया कि राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए 3400 रुपए फीस देनी होगी। इसी प्रकार प्राइवेट आईटीआई का फीस स्लैब स्वयं की मर्जी से निर्धारित किया गया है जो सभी का अलग-अलग होगा। यह फीस 12 हजार रुपए से 25 हजार रुपए वार्षिक है। अभिभावकों को सभी प्राइवेट संस्थानों की फीस व सुविधाएं देखकर ही प्रवेश दिलवाना चाहिए।

राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए काफी आवेदन आते हैं। जिले में छात्रों के लिए एक ही सरकारी आईटीआई है। ऐसे में इस एकमात्र आईटीआई में काफी संख्या में आवेदन आते हैं।