अलवर. जिला अभिभाषक संघ की ओर से जोधपुर के अधिवक्ता जुगराज सिंह चौहान की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को राजस्व न्यायालय सहित समस्त न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष अनिल वशिष्ठ व सचिव जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में नारेबाजी करते हुए न्यायालय के पीठासीन अधिकारियों को कार्य नहीं करने तथा किसी भी पत्रावली पर साक्ष्य बहस आदि नहीं करने का आग्रह किया। अधिवक्ताओं की ओर से एक आम सभा का भी आयोजन किया गया। इसमें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं मृतक अधिवक्ता जुगराज के परिवार को मुआवजा देने तथा पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने सहित अन्य मांग की गई। इसके बाद जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान राम लखन बैंसला, महेश गोठवाल, सुरेंद्र बागड़ी, सुभाष स्वामी, हवासिंह यादव, कासम खान ,महेश शर्मा, विक्रम शर्मा एवं कप्तान गुर्जर सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।