21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ​खिर, मालवीय नगर की सड़क पर क्यों गिर रहे हैं लोग

अलवर. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 19 दिसम्बर को अलवर आ रही है। 20 को राहुल गांधी कटीघाटी से रामगढ़ तक पैदल मार्च करेंगे। इसके लिए कटीघाटी से लेकर रामगढ़ तक सड़क मार्ग को चकाचक किया जा रहा है। नई सड़कें बनाई जा रही हैं तो कहीं पेचवर्क किया जा रहा है, लेकिन राहुल के यात्रा मार्ग में पड़ने वाली मालवीय नगर कॉलोनी में पिछले करीब ढाई साल से सड़कें जबरदस्त क्षतिग्रस्त हैं।

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

Dec 16, 2022

आ​खिर, मालवीय नगर की सड़क पर क्यों गिर रहे हैं लोग

आ​खिर, मालवीय नगर की सड़क पर क्यों गिर रहे हैं लोग

अलवर. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 19 दिसम्बर को अलवर आ रही है। 20 को राहुल गांधी कटीघाटी से रामगढ़ तक पैदल मार्च करेंगे। इसके लिए कटीघाटी से लेकर रामगढ़ तक सड़क मार्ग को चकाचक किया जा रहा है। नई सड़कें बनाई जा रही हैं तो कहीं पेचवर्क किया जा रहा है, लेकिन राहुल के यात्रा मार्ग में पड़ने वाली मालवीय नगर कॉलोनी में पिछले करीब ढाई साल से सड़कें जबरदस्त क्षतिग्रस्त हैं। हजारों लोग इन क्षतिग्रस्त सड़कों पर ठोकरें खा रहे हैं तथा हादसों में जान का भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोग यूआईटी से लेकर जिला कलक्टर तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


मालवीय नगर शहर की पॉश कॉलोनी है। यहां के ए-ब्लॉक में करीब 350 मकान हैं। जिनमें करीब 1400 से 1500 लोग रहते हैं। ए-ब्लॉक की सड़कें पिछले करीब ढाई साल से क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। सड़कों में गहरे गड्ढे हो रहे हैं। हालत यह है कि ए-ब्लॉक की कई सड़कें पूरी उधड़ी पड़ी हैं। जिनमें रोडि़यां निकली हुई हैं जिससे सड़क ऊबड़-खाबड़ हो चुकी है। इन सड़कों पर पैदल चलने वालों और दुपहिया-चौपहिया वाहन चालकों को परेशानी आ रही है। पैदल राहगीर और दुपहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

डेढ़ साल पहले यूआईटी ने बनाई थी सड़क, ए-ब्लॉक को छोड़ा


स्थानीय लोगों के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले यूआईटी की ओर से मालवीय नगर कॉलोनी में सड़क निर्माण कराया गया था। कॉलोनी के सभी ब्लॉक में जहां-जहां सड़क क्षतिग्रस्त थी वहां-वहां नई सड़क बनवा दी, लेकिन फिर यूआईटी के पास बजट खत्म हो गया और ए-ब्लॉक में सड़कें बनने से रह गई थी। इसके बाद यूआईटी ने यहां कभी सड़कों की सुध नहीं ली।


टूटी सड़कों की परेशानी, स्थानीय लोगों की जुबानी


मालवीय नगर ए-ब्लॉक में सड़कों की हालत बहुत खराब है, लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस उम्र में गड्ढों के कारण कई बार गिर भी चुकी हूं।

- रामोती शर्मा, निवासी मालवीय नगर।


कभी पाइप लाइन व कभी सीवर लाइन के लिए सड़कों की खुदाई की गई, लेकिन ठीक करने के बारे में किसी ने नहीं सोचा। सड़कें पूरी तरह से टूटी पड़ी हैं।

- बिमला देवी जाटव, निवासी मालवीय नगर।


कई बार यूआईटी में शिकायत के बाद जिला कलक्टर को भी ज्ञापन दे चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। केवल ए-ब्लॉक की सड़कों को अधूरा छोड़ने के बाद अभी तक कोई देखने वाला नहीं है।

- प्रभुदयाल शर्मा, अध्यक्ष, मालवीय नगर समिति।

मालवीय नगर शहर की पॉश कॉलोनी है, लेकिन यहां ए-ब्लॉक में सड़कों की हालत गांव-ढाणियों से बदतर बनी हुई है। क्षतिग्रस्त सड़कों से सभी लोग काफी परेशान हैं।


- राजकुमार शर्मा, संरक्षक, मालवीय नगर समिति।

कहने को तो मालवीय नगर पॉश कॉलोनी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण यहां सड़कों की हालत खराब है। जिसके कारण स्कूटी चलाना भी मुश्किल होता है। फिसलने का डर बना रहता है।


- अंजलि, छात्रा, निवासी मालवीय नगर।
-----

कहीं नहीं हो रही सुनवाई

पूरे वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की हालत खराब है। मालवीय नगर ए-ब्लॉक और जगन्नाथ मंदिर के सामने की कॉलोनी में सड़कें टूटी पड़ी हैं। सड़कों में गहरे गड्ढे हो रहे हैं। जिससे लोग आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। यादव पेट्रोल पम्प से मालवीय नगर को जाने वाला बड़ा नाला पिछले चार साल से ब्लॉक पड़ा है। जिससे नाले का गंदा पानी घरों के आगे सड़कों पर जमा रहता है। इन समस्याओं के सम्बन्ध में नगर परिषद और यूआइटी दोनों में कई बार लिखित शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


- संध्या मीणा, स्थानीय पार्षद, वार्ड नम्बर-37