17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ​खिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने क्यों आ रही परेशानी

अलवर. परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। काफी लोग बार-बार ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने के बाद दलालों की मदद भी ले रहे हैं। ऐसे में उन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए दलालों के पास जेब भी ढीली करनी पड़ रही है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

Mar 02, 2023

आ​खिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने क्यों आ रही परेशानी

आ​खिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने क्यों आ रही परेशानी

- अलवर आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग टेस्ट में काफी लोग हो रहे फेल

अलवर. परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। काफी लोग बार-बार ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने के बाद दलालों की मदद भी ले रहे हैं। ऐसे में उन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए दलालों के पास जेब भी ढीली करनी पड़ रही है।

परिवहन विभाग की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट का ठेका प्राइवेट फर्म को दिया हुआ है। अलवर आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में अंदरखाने बड़ा खेल रहा है। जिसके कारण लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अलवर के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां विगत छह माह सितम्बर-2022 से लेकर फरवरी-2023 तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 24 हजार 607 लोगों ड्राइविंग टेस्ट दिया। जिनमें से 23 हजार 925 लोग ड्राइविंग टेस्ट में पास हुए हैं तथा 682 लोग ड्राइविंग टेस्ट में फेल रहे हैं। जो 23 हजार 925 लोग ड्राइविंग टेस्ट में पास हुए हैं, उन्हें भी टेस्ट पास करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। इनमें से काफी लोग ऐसे हैं जिन्होंने कई बार में जाकर ड्राइविंग टेस्ट पास किया है।
दलालों के माध्यम से एक बार में टेस्ट पास!
आरटीओ कार्यालय के सूत्रों के अनुसार दलालों के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोग एक बार में ही ड्राइविंग टेस्ट पास कर रहे हैं। जबकि बिना दलाल प्रथा के जो लोग लाइसेंस बनवा रहे हैं, उनमें से काफी पहले और दूसरे चांस में ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो रहे हैं। ऐसे में काफी लोग ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने के बाद दलालों से जुगत बैठा लाइसेंस बनवा रहे हैं।

दलालों की पूरी पैठ
अलवर आरटीओ कार्यालय में काफी दलाल सक्रिय हैं, जिन्होंने अपनी दुकानें कार्यालय के बाहर ही खोली हुई हैं। इन दलालों की आरटीओ कार्यालय में पूरी पैठ है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, रिन्यू कराने तथा आरसी आदि के लिए कामों में आने वाली परेशानियों से बचने के लिए आधे से ज्यादा लोग दलालों का सहारा ले रहे हैं।

पूरी पारदर्शिता
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट का ठेका प्राइवेट फर्म स्मार्ट चिप को दिया हुआ है। लाइसेंस बनाने पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। जो लोग ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो रहे हैं उन्हें 7 दिन बाद फिर ड्राइविंग टेस्ट के मौका दिया जाता है।

- बिरदीचंद गंगवाल, जिला परिवहन अधिकारी, अलवर।