27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जोरदार बरसात के बाद रूपारेल नदी और काली खोल नाले में आया पानी, सिलीसेढ़ में 28 मिमी बारिश

देखने को उमड़े लोग, खेत भी लबालब

Google source verification

अकबरपुर. सरिस्का क्षेत्र में रविवार को मानसून मेहरबान होने से झमाझम बरसात देखने को मिली। इससे रूपारेल नदी और काली खोल बरसाती नाले में जोरदार पानी की आवक हुई। जिससे जयसमंद बांध में पानी पहुंचेगा। बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए। सिलीसेढ़ क्षेत्र में शाम 4 बजे तक 28 मिमी बरसात दर्ज की गई। अकबरपुर, धरमपुरा, उमरैण, साहोडी व अन्य गांवों में बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल गए। खेत जलमग्न हो गए। चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दिया।रूपारेल नदी में पानी आने के बाद देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। मानसून की पहली झमाझम बरसात के चलते पहाड़ों से निकलने वाले बरसाती नदी नालों में जमकर पानी की आवक देखने को मिली। ताल वृक्ष क्षेत्र में हुई अच्छी बरसात से रूपारेल नदी में भी पानी आ गया। पानी में स्थित जलकुंभी की भी सफाई हो गई। काली खोल बरसाती नाले में जमकर पानी आया। नाले का पानी रूपारेल नदी में मिलकर जयसमंद बांध में जाएगा।

विक्रम गुर्जर आदि ने बताया कि रूपारेल नदी में इस सीजन में पहली बार पानी आया। रूपारेल नदी से भूजल स्तर ऊंचा होता है। ट्यूबवेल व कुओं का पानी भी बढ़ जाता है। अगर लगातार रूपारेल नदी में पानी आया तो जयसमंद बाघ को लाभ मिलेगा। चेतराम वर्मा ने बताया कि पानी में जो जलकुंभी छाई हुई थी, वह साफ हो रही है। भरतपुर की ओर पानी भी खूब बह रहा है।अच्छी बारिश का इंतजार

क्षेत्र में रविवार को अच्छी बरसात के बाद रूपारेल नदी में 1 इंच पानी आया है। सिलीसेढ क्षेत्र में 28 मिमी बरसात हुई है। अभी और भी अच्छी बरसात का इंतजार है।नीरज शर्मा, जेईएन, सिंचाई विभाग।

…………….तेज बारिश से बहा पानी, मिली गर्मी से राहतमालाखेड़ा. उपखंड क्षेत्र में हुई बारिश के बाद दो दिन से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल गई। रविवार को तीसरे पहर इंद्रदेव मेहरबान हुए और क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। तेज बारिश आने के बाद घरों की छतों से पानी बह निकला। सतीश चंद्र, जगदीश प्रसाद, गोपाल शर्मा, नरेश, केदार ने बताया कि इस बारिश से खरीफ की फसल को काफी लाभ होगा। सुभाष चौक, अस्पताल मार्ग, बस स्टैंड पर बारिश का पानी भर गया। दुकानदार जगदीश प्रसाद, गोपाल शर्मा, अमित कुमार आदि ने बताया कि 2 दिन से बढ़ते तापमान, गर्मी और उमस से सभी परेशान थे। रविवार को तेज बारिश होने के साथ ही गर्मी से राहत मिली।