17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के बाद अलवर में लगेेंगे सबसे ज्यादा कैमरे

प्रदेशभर में चुनाव से पहले लगेंगे 13 हजार सीसीटीवी लगाए जाएंगे। अलवर जिले में साढ़े तेरह सौ बूथों पर मतदान की वेब कास्टिँग होगी। अलवर के 2700 मतदान केंद्र शामिल हैं, जहां कैमरे लगाए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
जयपुर के बाद अलवर में लगेेंगे सबसे ज्यादा कैमरे

जयपुर के बाद अलवर में लगेेंगे सबसे ज्यादा कैमरे

निवार्चन आयोग ने विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए इस बार अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिँग के इंतजाम किए हैं। अलवर जिले सहित राज्य में करीब 13 हजार मतदान केंद्रों पर वेब काङ्क्षस्टग के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें अलवर जिले के 2700 मतदान केंद्र शामिल हैं। इन मतदान केन्द्रों पर 1350 कैमरे लगाए जाएंगे। वेब काङ्क्षस्टग के जरिए रिटर्निंग अधिकारी केंद्र की मतदान प्रक्रिया को सीधा देख सकेंगे।

तीन गुना बढ़ी है कैमरों की संख्या
पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार अलवर जिले में वेब काङ्क्षस्टग मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में अलवर जिले में मात्र 300 मतदान केंद्रों पर वेब काङ्क्षस्टग की व्यवस्था की गई थी। इस बार यह संख्या बढ़ाकर 1350 की गई है। कैमरे लगाने का टेंडर जयपुर की फर्म को दिया गया है, जो चुनाव से आठ दिन पहले मतदान केंद्रों पर कैमरे लगाएगी।

जयपुर में 2263 मतदान केंद्रों पर लगेंगे कैमरे
राजस्थान में 26 हजार कुल मतदान केंद्र हैं। इसमें से 13 हजार केंद्रों पर कैमरे लाए जाएंगे। जयपुर में 4529 मतदान केंद्र हैं। इसमें से मतदान केंद्र पर 2263 कैमरे लगाए जाएंगे।

पुलिस प्रशासन की रहेगी मतदान पर नजर
वेब काङ्क्षस्टग के दौरान मतदान केंद्रों पर कैमरे लगाकर इनको इंटरनेट से जोड दिया जाएगा, कुछ केंद्रों को जहां इंटरनेट नहीं है वहां पर वाईफाई से कनेक्ट किया जाएगा। कैमरों को जिला कलक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी कार्यालय में बैठकर देख सकते हैं। जरूरी होने पर कैमरों को अभय कमांड सेंटर से भी जोड़ा जाएगा। जिससे की पुलिस भी इन मतदान केंद्रों पर नजर रखेगी।

कैमरे जयपुर की कम्पनी लगाएगी
जिन मतदान केंद्रों पर कैमरे लगाए जाएंगे, उन केंद्रों का सर्वे करवाया गया हैं। वहां की नेटवर्क साइट देखी गई है। अलवर में साढे तेरह सौ केंद्रों पर कैमरे लगेंगे। जिनको रिटर्निंग ऑफिसर मौके से ही देख पाएंगे। कैमरे जयपुर की कंपनी लगाएगी।
चारू अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी, वेब काङ्क्षस्टग, अलवर।