
File photo Patrika
भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https// agnipathvayu. cdac.inपर लॉगइन कर 31 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
वायु सेना के विंग कमांडर अभिषेक कटोच ने बताया कि 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित और भौतिक विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है अथवा 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
Published on:
12 Jul 2025 11:48 am

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
