
10 हजार रुपए की रिश्वत लेते कृषि अधिकारी गिरफ्तार
खैरथल- तिजारा जिला मुख्यालय पर स्थित संयुक्त निदेशक कार्यालय कृषि विस्तार के कृषि अधिकारी संजीव कुमार को मंगलवार की सुबह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने खाद- बीज का लाइसेंस जारी करने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया।
ब्यूरो के अनुसार ब्यूरो की अलवर प्रथम इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसकी खाद बीज की दुकान का लाइसेंस नया जारी कराने की एवज में आरोपी कृषि अधिकारी कार्यालय संयुक्क्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद दस हजार रुपए की राशि मांग कर परेशान कर रहा है। ब्यूरो के एसीपी जयपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में अलवर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में शिकायतकर्ता की शिकायत का सत्यापन कर पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद ने मय टीम के कार्रवाई की। टीम ने आरोपी कृषि अधिकारी संजीव कुमार को दस हजा रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने आरोपी संजीव कुमार की जैकेट से दस हजार रुपए रिश्वत की राशि बरामद की है। टीम आरोपी अधिकारी से पूछताछ तथा आवास की तलाशी ली गई।
युवक पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार
बहरोड़ ञ्च पत्रिका. कोतवाली थाना पुलिस व बहरोड़ डीएसटी टीम ने युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शहर के जैतपुरा मोहल्ला निवासी युवक रविन्द्र मेहरा पर 23 फरवरी को एक दर्जन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था।मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाश खेतड़ी, नीमकाथाना निवासी विजेश उर्फ विजय गुर्जर पुत्र मूलाराम, बखराना, पनियाला निवासी अनुज यादव पुत्र सांवलराम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शामिल दो बदमाश पपरना, खेतड़ी नीमकाथाना निवासी कुलदीप गुर्जर पुत्र सांवलराम व सीकर निवासी सुरेश उर्फ जीवराम उर्फ पण्डित पुत्र किशोरीलाल को पनियाला पुलिस ने अपहरण के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है।जो कि वर्तमान में न्यायिक हिरासत में चल रहे है।जिन्हें प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता पर हमले का बदला लेने के लिए एक भाजपा पदाधिकारी ने जसराम गैंग के साथ मिलकर हमला की योजना बनाई थी।
Published on:
06 Mar 2024 02:16 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
